श्रीनगर. बंद घर का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर को थाना पुलिस ने चोरी की सामग्री के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात्रि थानाक्षेत्र की जगेली पंचायत के जगेली चौक से पश्चिम दिशा गोस्वामी टोला गांव में ताराकांत झा के बंद कमरे में चोरी की गयी थी. दो हैंडपंप एवं चार बोरा चावल चोरी कर ली गयी थी . पीड़ित ताराकांत झा के घटना से संबंधित लिखित आवेदन पर थाना कांड संख्या सात दर्ज करते हुए घटना के अनुसंधान में पुलिस जुट गयी. महज 24 घंटे के अंदर घटना का उद्भेदन करते हुए तीन चोर को गिरफ्तार करने में सफल हो गया. चोरी गया एक क्विंटल पच्चीस किलोग्राम चावल भी बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में प्रेम कुमार चौधरी, विक्रम जायसवाल एवं मनोज जायसवाल तीनों साकिन जगेली पंचायत के जगेली चौक स्थित दस नंबर सड़क शामिल है. गृहस्वामी ताराकांत झा ने बताया कि वे सपरिवार पूर्णिया अपने डेरा पर थे. उनकी तबीयत खराब थी .उनकी पत्नी भी पूर्णिया में थी. इसी बीच बंद घर का ताला तोड़ कर दो हैंड पंप एवं चार बोरा चावल की चोरी कर ली गयी थी. घटना की जानकारी उन्हें पड़ोसियों ने दी. गृहस्वामी ने बताया के उनके घर में चोरी की यह तीसरी घटना है. इससे पूर्व दो बार की घटना का उद्भेदन नहीं हो पाया मगर इस बार पुलिस ने उद्भेदन किया है. इस घटना के उद्भेदन में अपर थाना पुलिस श्याम नंदन, धर्मेंद्र कुमार, बुध़धन राम, उमेश पांडे शामिल हैं. फोटो. 20 पूर्णिया 28 परिचय –गिरफ्तार चोरी के आरोपित.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है