profilePicture

होली व जुमे के नामाज को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

कसबा

By ARUN KUMAR | March 12, 2025 7:00 PM
an image

कसबा. कसबा में होली और रमजान के त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया है. बुधवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 डॉ विमलेंदु कुमार गुलशन के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने कसबा थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर फ्लैग मार्च किया. वहीं फ्लैग मार्च के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सरदार, अंचलाधिकारी रीता कुमारी, थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी दीपक कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार जायसवाल सहित अन्य पदाधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मुख्य मार्गों, गलियों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है. एसडीपीओ सदर 2 डॉ विमलेंदु कुमार गुलशन ने कहा कि त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है, और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जाएगी. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शरारती तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और कानून व्यवस्था भंग करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा. वहीं एसडीपीओ सदर 2 डॉ विमलेंदु कुमार गुलशन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version