Loading election data...

Bihar: पूर्णिया में तेजस्वी यादव के एस्कॉर्ट की गाड़ी और कार में भीषण टक्कर, एक पुलिसकर्मी की मौत, कई जख्मी..

Bihar: पूर्णिया में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के एस्कॉर्ट की पुलिस गाड़ी हादसे का शिकार हो गयी. इसमें चालक की मौत हुई है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 27, 2024 2:26 PM

Bihar: बिहार के पूर्णिया में सोमवार की रात को भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां जनविश्वास यात्रा के लिए निकले पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की एस्कॉर्ट में लगी पुलिस की गाड़ी हादसे का शिकार हो गयी. पुलिस की गाड़ी और कार में जोरदार टक्कर हो गयी जिसमें पुलिस गाड़ी के चालक की मौत हो गयी. करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हैं जबकि तीन पुलिसकर्मियों को गंभीर पाते हुए रेफर कर दिया गया है. कार में सवार लोगों के भी जख्मी होने की सूचना है. पूर्णिया के एसपी भी इस घटना की सूचना के बाद अस्पताल पहुंचे.

पूर्णिया में सड़क हादसा..

मिली जानकारी के अनुसार, तेजस्वी यादव कल पूर्णिया से कटिहार की ओर जनविश्वास यात्रा के तहत निकले. कटिहार में पूर्व उपमुख्यमंत्री के रात्रि विश्राम का कार्यक्रम तय था. इस दौरान पूर्णिया पुलिस की एस्कॉर्ट गाड़ी जो तेजस्वी यादव के काफिले में शामिल थी, वो हादसे का शिकार बन गयी. तेजस्वी यादव के सुरक्षा में शामिल होने के लिए पुलिस लाइन से जा रही एस्कॉर्ट गाड़ी और कार में टक्कर होने के बाद एक होम गार्ड मधुबनी निवासी  मो हलीम आलम (उम्र करीब 50 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

देर रात पुलिस की एस्कॉर्ट गाड़ी व कार में टक्कर, चालक की मौत

बेलोरी के पनोरमा हाइट के पास रात करीब पौने 11 बजे यह सड़क हादसा हुआ है. जहां पुलिस की एस्कॉर्ट गाड़ी अनियंत्रित होकर एक कार से टकरा गयी. दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. मो. हलीम बतौर चालक अपनी सेवा दे रहे थे. वहीं घटना में छह पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. कार में तीन युवक एक महिला सवार भी घायल है.  सभी का इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. घटना पूर्णिया – कटिहार सड़क मार्ग के एक विवाह भवन के समीप हुई है. 

देर रात कटिहार पहुंचे तेजस्वी यादव

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस की एस्कॉर्ट गाड़ी रॉन्ग साइड से जा रही थी. इस दौरान कटिहार की ओर से आ रही एक कार में पुलिस गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. बता दें कि पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जनविश्वास यात्रा के तहत जिलों का भ्रमण कर रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को वो सुपौल से कटिहार के लिए निकले थे. तेजस्वी यादव देर रात को कटिहार पहुंचे हैं. कटिहार से भागलपुर होकर तेजस्वी यादव मंगलवार को बांका के लिए निकलेंगे.

एसडीपीओ बोले..

राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचकर  पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने घायलों का हाल-चाल लिया. सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि कार और एस्कॉर्ट गाड़ी में टक्कर होने के बाद बीएमपी के 6 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.कार सवार का एयरबैग खुल जाने की वजह से वह लोग खतरे से बाहर है. सभी का इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा है. बता दें कि सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पर पहुंचे.

हादसे को लेकर बोले तेजस्वी यादव..

वहीं इस घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. तेजस्वी यादव ने कटिहार में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि मुझे इस सड़क हादसे के बारे में जानकारी मिली. मैनें अपने कार्यकर्ताओं को कहा है कि जिन पुलिसकर्मी का निधन हुआ है उनके परिवारजनों का फोन नंबर उपलब्ध कराएं ताकि मैं उनसे बात कर सकूंगा.

Next Article

Exit mobile version