रूपौली उपचुनाव को ले 22 चेकपोस्ट के सहारे पुलिस कर रही निगरानी
उपचुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है
भवानीपुर. रूपौली विधानसभा के उपचुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले भवानीपूर, रूपौली एवं बीकोठी प्रखंड के सभी थानाक्षेत्रों में कुल 22 चेकपोस्ट के सहारे पुलिस निगरानी कर रही है. इधर, समूचे विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले 38 पंचायत एवं दो नगर पंचायतो के लिए फिलहाल अर्द्धसैनिक बलों की दस टुकड़ियां तैनात की गयी हैं. इसके अलावा जिला पुलिस बल की टुकड़ियों से अवांछितों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. जिला पुलिस बल एवं अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ियों के संयुक्त फ्लैग मार्च के जरिए भयमुक्त रहने का संदेश दिया जा रहा है. गौरतलब है कि भवानीपुर एवं बीकोठी प्रखंड की सीमा मधेपुरा जिला तथा रूपौली प्रखंड की सीमा कटिहार, भागलपुर एवं मधेपुरा जिले की सीमा से सटती है. इस कारण विधानसभा क्षेत्र काफी संवेदनशील हो जाता है. मसलन इन क्षेत्रों खासकर सीमावर्ती इलाके में पुलिस गश्ती बढ़ा दी गयी है. इधर, एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया कि उपचुनाव को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में सम्पूर्ण तैयारी कर ली गयी है. कुख्यातों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव भेजने के लिए संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है. अवांछितों के खिलाफ धारा 107 एवं धारा 110 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की जा रही है. फोटो- 4 पूर्णिया 11- अर्धसैनिक बल के साथ वाहन जांच करते हुए भवानीपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है