26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होटल रानी विहार में पुलिस का छापा, तीन महिला समेत छह गिरफ्तार

तीन महिला समेत छह गिरफ्तार

पूर्णिया. शहर के गुलाबबाग जीरोमाइल स्थित होटल रानी विहार में पुलिस ने छापेमारी कर तीन पुरुष और तीन महिलाओं को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा. पुलिस ने होटल से कई सामान भी जब्त किये. इससे पहले फणीश्वर नाथ रेणु टीओपी पुलिस ने बुधवार की रात लाइन बाजार क्षेत्र से तीन संदिग्ध महिलाओं को गिरफ्तार किया था. टीओपी प्रभारी शबाना आजमी ने बताया कि छानबीन से उन तीनों के अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त होने की बात प्रकाश में आयी. पूछताछ के दौरान उन तीनों महिलाओं में से एक सप्लायर और अन्य दो पीड़ित के रूप में चिह्नित हुई. महिला थाना में अग्रेतर पूछताछ के दौरान दोनों पीड़ित महिलाओं ने बताया कि अनैतिक देह व्यापार में अनेकों महिलाएं लिप्त हैं और अगर सदर थाना क्षेत्र के जीरो माइल के समीप अवस्थित होटल रानी विहार में छापेमारी की जाये तो देह व्यापार में लिप्त अनेकों महिलाओं को पुरुष ग्राहकों के साथ पकड़ा जा सकता है. इसी सूचना पर एसपी के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. टीम में महिला थानाध्यक्ष ललिता कुमारी, फणीश्वर नाथ रेणु टीओपी प्रभारी शबाना आजमी, थानाध्यक्ष, एससी/एसटी थाना सुधा कुमारी एवं अपर थानाध्यक्ष, महिला थाना पु०अ०नि० बबन कुमारी सिन्हा शामिल थीं. इस दल द्वारा होटल रानी विहार में छापेमारी की गयी, जहां होटल के तीन विभिन्न कमरों से तीन पुरुष और तीन महिलाओं को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा गया. होटल से पकड़ी गयी तीनों महिलाओं ने स्वीकार किया कि वे तीनों अनैतिक देह व्यापार के धंधे में लिप्त हैं और लाइन बाजार से निरुद्ध की गई महिला स्पलायर के निर्देश पर ही उनके बताए ग्राहकों के साथ इस होटल में जाती थी. पुलिस ने होटल रानी विहार से गिरफ्तार तीनों पुरुष एवं पूर्व में निरुद्ध की गयी महिला स्पलायर को अनैतिक देह व्यापार कराने, उसमें संलग्न रहने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें