19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोस्ती करके युवती को पूर्णिया रेड लाइट एरिया में धकेला, भागकर थाने पहुंची पीड़िता ने बताया अपना दर्द

पूर्णिया के रेड लाइट एरिया में पुलिस ने छापेमारी करके तीन लड़कियों को इस दलदल से बाहर निकाला. एक युवती की शिकायत पर पुलिस एक्शन में आई. जानिए पूरा मामला...

पूर्णिया के गुलाबबाग एरिया के जीरो माइल स्थित रेड लाइट एरिया में जबरन जिस्मफरोशी का धंधा कराने वाले दो महिला समेत छह लोगों को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में सदर थाना क्षेत्र के जीरो माइल का नीरज कुमार पासवान गुलाबबाग का रमेश पासवान, रणधीर कुमार, मीना देवी उर्फ मिंटू देवी, रानी देवी एवं एक किशोर उम्र का लड़का शामिल है. वहीं देह व्यापार में शामिल तीन लड़की को कराया मुक्त गया.

फोन कॉल करने वाले अंजान के जाल में फंसी युवती

मंगलवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में एएसपी आलोक रंजन ने बताया कि किशनगंज जिला निवासी पीड़िता ने महिला थाना आकर बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व एक अनजान नंबर से फोन आया था. फोन करने वाला स्वयं को नीरज कुमार पासवान बताया. उस समय पीड़िता ने उसके फोन पर आये कॉल को काट दिया. लेकिन बार-बार फोन करके नीरज कुमार पासवान ने पीड़िता को अपने झांसे में लेकर उसे मिलने पूर्णिया शहर के गिरजा चौक बुलाया. मिलने के बाद नीरज कुमार पासवान शादी का झांसा देकर पीड़िता को अपने घर ले गया, जहां एक सप्ताह तक उसका यौन शोषण किया. जिस घर में पीड़ित को रखा गया था, वहां अनैतिक रूप से देह व्यापार का धंधा कराया जा रहा था.

ALSO READ: बिहार के दो मामलों में एक्शन में ED और CBI, दो लोगों पर चार्जशीट तो कई अधिकारियों से हुई पूछताछ

एडिटेड फोटो बनाकर किया ब्लैकमेल, रेड लाइट एरिया से भागकर थाना पहुंची युवती

गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त नीरज कुमार पासवान पीड़िता का फोटो वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा. इसके बाद वह रेड लाइट एरिया से किसी प्रकार भाग गई और महिला थाना पहुंची. पीड़िता के आवेदन पर महिला थाना में नीरज कुमार पासवान समेत कुल सात अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज की गयी. इसके बाद एसपी ने कांड में त्वरित कार्रवाई करने के आदेश देते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सदर एसडीपीओ पंकज कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, इस कांड के छह प्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.

देह व्यापार में शामिल तीन लड़की को कराया गया मुक्त

एएसपी ने बताया कि गुलाबबाग के जीरो माइल रेड लाइट एरिया में छापेमारी के दौरान तीन लड़की को मुक्त कराया गया. मुक्त करायी गयी लड़कियों में एक बनारस की और एक जमुई की रहने वाली है, जबकि एक लड़की के घर का सत्यापन अब तक नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि किशनगंज की पीड़िता के साथ-साथ मुक्त करायी गयी तीनों लड़कियों से गिरफ्तार व्यक्तियों द्वारा जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था. उन्होंने बताया कि देव व्यापार में शामिल घर एवं परिसर को सील कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें