बेटे की तलाश में बीमा भारती के पटना स्थित सरकारी आवास पर पहुंची पूर्णिया पुलिस
यादुका हत्याकांड से जुटा बीमा भारती के बेटे का तार
भवानीपुर के व्यवसायी गोपाल यादुका हत्याकांड से जुटा बीमा भारती के बेटे का तार
पूर्णिया. पूर्णिया पुलिस मंगलवार को रूपौली की पूर्व विधायक बीमा भारती के पटना स्थित सरकारी आवास पर अचानक पहुंची. पुलिस बीमा भारती के पुत्र और पति को खोज रही थी. धमदाहा के एसडीपीओ संदीप गोल्डी ने बताया कि व्यवसायी गोपाल यादुका की हत्या मामले में पूर्व विधायक के पुत्र राजा का नाम सामने आया है. इसी के अनुसंधान के क्रम में पूर्व विधायक बीमा भारती के पटना स्थित आवास पर पुलिस पूछताछ के लिए गयी थी. करीब 25 मिनट पुलिस वहां रही. राजा के नहीं मिलने पर पुलिस यह कहकर लौट गयी कि उसे भवानीपुर थाना भेज दें. गौरतलब है कि पुलिस ने विगत दो जून को भवानीपुर के हार्डवेयर व्यवसायी गोपाल यादुका की दिन दहाड़े हुई हत्या मामले की गुत्थी को पुलिस ने सूलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में कहा है कि रूपौली की पूर्व विधायक बीमा भारती के बेटा राजा ने ही गोपाल यादुका की हत्या के लिए सुपारी दी थी. पुलिस इस बयान के आलोक में सोमवार की रात बीमा भारती के पटना स्थित सरकारी आवास के लिए रवाना हो गयी थी. इस तलाशी में पूर्णिया, भवाानीपुर, रूपौली के साथ पटना सचिवालय की पुलिस बीमा भारती के आवास पर गयी थी. इससे पहले बीमा भारती के भिठ्ठा गांव स्थित घर पर भी पुलिस ने तलाशी ली थी लेकिन इसके पहले ही राजा वहां से फरार हो गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है