Purnia news : किशोरी के अपहरण मामले में पुलिस ने की आरोपित के घर की कुर्की जब्ती
पुलिस द्वारा बरामद अपहृत किशोरी को आरोपित द्वारा पुन: अगवा कर लिये जाने की घटना के बीच अमौर थाना पुलिस ने रविवार को विष्णुपूर पंचायत के मंगलपूर गांव में अपहरण कांड के फरार आरोपित के घर कुर्की जब्ती की कार्यवाही की
अमौर. पुलिस द्वारा बरामद अपहृत किशोरी को आरोपित द्वारा पुन: अगवा कर लिये जाने की घटना के बीच अमौर थाना पुलिस ने रविवार को विष्णुपूर पंचायत के मंगलपूर गांव में अपहरण कांड के फरार आरोपित के घर कुर्की जब्ती की कार्यवाही की. मामले के अनुसंधानकर्ता एसआइ मो बाबुद्दीन ने बताया कि 23 जुलाई 2024 को दर्ज प्राथमिकी में मुख्य आरोपी धर्मेन्द्र कुमार मालाकार उर्फ छोटू , कमला देवी, मदन मालाकार ,ज्योतिष मालाकार, जीपछी देवी, रीता देवी, भारती देवी सभी साकिन मंगलपूर विष्णुपूर, अमौर, पूर्णिया को नामजद प्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया था. मामला दर्ज होने के दस दिनों के अन्दर अमौर पुलिस ने अपहृत किशोरी को बरामद कर लिया और न्यायालय के आदेश पर परिजनों को सौंप दिया था . कांड के मुख्य आरोपी धर्मेन्द्र कुमार मालाकर ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पुन: उक्त नाबालिग किशोरी को बहला फुसला कर तथा अपने प्रेमजाल में फंसा कर अगवा कर लिया . किशोरी को लेकर लगभग चार महीने से फरार चल रहा है . इससे पूर्व अमौर पुलिस ने कुर्की जब्ती के लिए इश्तेहार भी चिपकाया था . बावजूद कांड के आरोपियों ने नाबालिग लड़की के साथ न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं किया .थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर फरार आरोपित धर्मेन्द्र कुमार मालाकर के घर पर कुर्की जब्ती की कार्यवाही की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है