Loading election data...

साइबर फ्रॉड आरोपित को पुलिस ने भेजा जेल

70 लाख के यूपीआइ ट्रांजेक्शन मामले

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 7:19 PM

70 लाख के यूपीआइ ट्रांजेक्शन मामले में आज बैंक में जांच कर सकती है पुलिस प्रभात फाॅलोअप – गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज रिमांड पर लेने की तैयारी में जुटी पुलिस – पुलिस रडार पर श्रीनगर प्रखंड के एक वार्ड सदस्य का बेटा प्रतिनिधि, बनमनखी. एक ही वार्ड की 26 दलित-महादलित खाताधारकों के बैंक खातों से करीब 70 लाख के यूपीआइ ट्रांजेक्शन के मामले में आज संबंधित बैंक में पुलिस जाकर आगे की छानबीन कर सकती है. बीते शनिवार व रविवार को बैंक बंद रहने के कारण पुलिस की तफ्तीश आगे बढ़ नहीं पायी थी. इस बीच पुलिस ने श्रीनगर प्रखंड के चनका संतनगर निवासी मो साहेब को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.बनमनखी थाना के अपर थानाध्यक्ष वरूण झा ने बताया कि मुख्य आरोपी की भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. न्यायिक हिरासत में भेजे गये आरोपी को रिमांड पर लेने की अर्जी लगायी जाएगी. उन्होंने बताया कि आवेदन के आलोक में दर्ज प्राथमिकी 272/24 में साइबर फ्रॉड में संलिप्त किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जायेगा. गौरतलब है किगिरफ्तार आरोपी ने मनरेगा विभाग से खाता में रुपया दिलाने का प्रलोभन देकर बनमनखी नगर परिषद के वार्ड 26 के पीड़ित व्यक्तियों के खाते बीते 12 जून को बनमनखी स्थित यूको बैंक शाखा में खुलवाये थे. खाता खुलवाने के बाद आरोपी ने सभी खाताधारक से मोबाइल सिम और एटीएम कार्ड ले लिया था. कुछ दिन बाद खाताधारक को वायदे के मुताबिक रुपया नहीं मिला तो एक खाताधारक बैंक पासबुक अपडेट करायी तो पाया कि खाता से लाखों रुपए की जमा निकासी की गयी थी. इसका खुलासा होने पर एसडीपीओ हुलास कुमार की तत्परता से मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी. प्रारंभिक जांच में पकड़े गये आरोपी के गांव के सटे श्रीनगर प्रखंड के सिंहियान पंचायत वार्ड नं 9 के एक वार्ड सदस्य का पुत्र छोटू शर्मा उर्फ दीपक शर्मा भी पुलिस रडार पर है. उसी ने गिरफ्तार आरोपी को इस काम में लगाया था. कहा था कि दूरदराज की महिलाओं को बैंक अकाउंट खुलवाओ. बैंक खाता में दिए गए मोबाइल नंबर का सिम और एटीएम कार्ड लेकर आओ. तुमको प्रत्येक खाता पर रुपया मिलेगा और मनरेगा विभाग से खाताधारक को भी रुपया मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version