बेलगाम अपराधियों पर पुलिस सख्त करे कार्रवाई : पप्पू यादव
घायलों से मिलने जीएमसीएच पहुंचे सांसद
घायलों से मिलने जीएमसीएच पहुंचे सांसद पूर्णिया. सांसद पप्पू यादव बुधवार को जीएमसीएच पहुंचे जहां लूट का विरोध करने पर बदमाशों की गोली से घायल मवेशी व्यापारी बहादुर यादव से मुलाकात की और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. सांसद ने डॉक्टरों को जल्द से जल्द ऑपरेशन का निर्देश दिया साथ ही, प्रशासन को अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई का आग्रह किया. उन्होंने घटना पर अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा कि ऐसे अपराधी समाज के लिए खतरा हैं, इन्हें जल्द से जल्द पकड़कर दंडित किया जाना चाहिए. जीएमसीएच पूर्णिया में इंटर्न कर रही छात्राओं ने सांसद पप्पू यादव से मुलाकात की और अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. उन्होंने सांसद को बताया कि आए दिन उनके हॉस्टल से सामान चोरी हो रही है लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. इसके बाद अविलंब सांसद ने बच्चियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जीएमसीएच प्रशासन से बातचीत की और निर्देश दिया गया किअभी से सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. इसके तहत अतिशीघ्र दो गार्डों की बहाली करने का आदेश दिया गया ताकि छात्राओं की सुरक्षा बनी रहे. इससे पूर्व सांसद पप्पू यादव ने पूर्णियाँ पूर्व प्रखंड अंतर्गत महराजपुर पंचायत के रमना टोला में मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे वाले पिकअप वाहन की चपेट में आने से हुई दुर्घटना के पीड़ितों से भी मिले. इस दुर्घटना में एक 55 वर्षीय महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि एक गर्भवती महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही सांसद ने अस्पताल पहुंचकर घायलों और उनके परिजनों से मुलाकात की.डॉक्टरों को सभी घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिया. प्रशासन से इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाने का आग्रह किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है