Loading election data...

नमक से नकली पोटाश बनाने में बड़ी मछली पकड़ने को पुलिस ने फैलाया जाल

नमक से नकली पोटाश

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 5:50 PM
an image

– एसडीपीओ ने कहा- नकली खाद कारोबार में संलिप्त अन्य लोगों की जल्द गिरफ्तारी होगी प्रतिनिधि, बनमनखी. बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र में नमक से नकली पोटाश बनाने के गोरखधंधा का भंडाफोड़ करने और इस गिरोह की छोटी मछलियों को पकड़े जाने के बाद पुलिस ने अपना जाल फैला दिया है. पुलिस को यकीन है कि इस गिरोह के पीछे स्थानीय कुछ बड़े लोग हैं. नकली पोटाश जब्त करने के बाद पुलिस नमक एवं अन्य कच्चा सामग्री के आपूर्तिकर्ता की तलाश कर रही है. इसके लिए बनमनखी और आसपास के मुख्य बाजारों तक पुलिस मगजमारी कर रही है. इस प्रकार के धंधे के पुराने दागियों पर भी पुलिस की पैनी नजर है. मामले में एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि नकली खाद प्रकरण में गिरफ्तार अभियुक्तों ने कई खुलासे किए हैं . कई खास लोगों का नाम भी सामने आया है. इस से कई सक्रिय गिरोह का खुलासा होगा. नकली खाद कारोबार में संलिप्त लोगों की जल्द गिरफ्तारी होगी. रबी और खरीफ के मौसम में होता है गोरखधंधा रबी फसल और खरीफ फसल के सीजन में नकली खाद बनाने वाले गिरोह काफी सक्रिय हो जाते थे. क्योंकि ऐसे वक्त में खाद का डिमांड बाजारों में काफी बढ़ जाता है. किसान असली और नकली खादों की पहचान नहीं कर पाते हैं. किसान अभिषेक कुमार,मनोज कुमार, पृथ्वी साह आदि किसान बताते हैं कि नमक से नकली पोटाश खाद बनाने का खुलासा पुलिस ने जब से किया है तबसे किसानों में हड़कंप मचा हुआ है .नकली खाद का मूल्य भी असली खाद के मूल्य के बराबर चुकाना पड़ता है .नकली खाद खेत को बंजर बना देती है. पकड़े गये अभियुक्तों ने उगले राज गुप्त सूचना पर पुलिस की कारवाई से बनमनखी में सक्रिय नकली खाद कारोबारी का भेद खुल गया है. मामले में घटना स्थल से गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों से पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में कई गहरे राज पुलिस के समक्ष उजागर हुए हैं. गहरे भेद परत दर परत खोलने में पुलिस जुटी है. फोटो परिचय:- 21 पूर्णिया 11- जब्त किया गया नकली खाद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version