फरियादियों के प्रति संवेदनशील रहें थाना पुलिस : एसडीपीओ
एसडीपीओ की जनसुनवाई में विवादों का हुआ निबटारा
बनमनखी थाना में एसडीपीओ की जनसुनवाई में विवादों का हुआ निबटारा प्रतिनिधि, बनमनखी. बनमनखी थाना परिसर में रविवार को सुबह नौ बजे से एसडीपीओ हुलास कुमार के नेतृत्व में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया. जनसुनवाई कार्यक्रम में 8 मामले आए. जनसुनवाई कार्यक्रम में अधिकांश मामले जमीन से जुड़े विवाद सबंधित और मारपीट के आए. जनसुनवाई के दौरान अधिकांश मामलों का निपटारा किया गया. जनसुनवाई में एक वृद्ध महिला बीमा से सबंधित मामले लेकर आयी. मामले को ध्यानपूर्वक सुनकर वृद्ध महिला का समस्या का निदान करने का निर्देश दिया. एसडीपीओ हुलास कुमार ने फरियादियों से कहा कि जमीन से जुड़े विवाद को जनता दरबार में अंचल पदाधिकारी के साथ मिलकर निपटारा किया जाएगा. एसडीपीओ हुलास कुमार ने कहा कि थानावार जन सुनवाई कार्यक्रम इसी प्रकार चलता रहेगा. इससे आम लोगों को एक काम के लिए दौड़भाग नहीं करनी पड़े.जनसुनवाई में एसडीपीओ हुलास कुमार के अलावे इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजकुमार चौधरी, अपर थानाध्यक्ष बरूण झा, एसआई संतोष यादव, एसआई राहुल कुमार एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान एसडीपीओ हुलास कुमार ने थाना में सभी लंबित मामलों को छानबीन कर शीघ्र शॉटआउट करने निर्देश दिया. एसडीपीओ हुलास कुमार ने थाना के पदाधिकारियों को थाना पहुंचने वाले पीड़ितों के साथ सहानभूतिपूर्वक बात करने , उनकी बातों को गंभीरता से लेने तथा पीड़ितों अच्छे व्यवहार करने का निर्देश दिया ताकि पीड़ित बेहिचक थाने आकर अपनी समस्या बता सके. सभी थानों में महिला हेल्पडेस्क क्रियाशील एसडीपीओ ने बताया कि बनमनखी थाना,जानकीनगर थाना और सरसी थाना में महिला हेल्पडेस्क स्थापित है. महिला हेल्पडेस्क में महिला पुलिस कर्मी ही बच्चों और महिलाओं से जुड़े सभी मामले की सुनवाई कर निष्पादन करने का कार्य कर रही हैं. अनुमंडल के तीनों थानों में महिला हेल्पडेस्क सुचारू रूप से चल रहा है और महिला पुलिस कर्मी इस कार्य को बखूबी निभा रही हैं. फोटो परिचय:- 28 पूर्णिया 12- जनसुनवाई कार्यक्रम में फरियादियों की सुनते एसडीपीओ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है