तनिष्क शोरूम की घटना से सबक लेकर नये एसपी ने की नयी पहल
एसपी ने ज्वेलरी व्यवसायियों के साथ की बैठक, कहा निश्चिंत हो करें व्यवसायपूर्णिया. करीब दो माह पूर्व तनिष्क शोरूम में दिन दहाड़े हुई लूट की घटना से सबक लेकर नये एसपी कार्तिकेय शर्मा ने इस दिशा में ठोस पहल शुरू कर दी है. शनिवार को एसपी ने ज्वेलरी से जुड़े प्रमुख व्यवसायियों के साथ अपने कार्यालय कक्ष में एक बैठक की. बैठक में व्यवसायियों से सुरक्षा को लेकर सुझाव भी लिये गये. व्यवसायियों से सुझाव लेने के बाद एसपी ने बताया कि ज्वेलरी शॉप के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे को पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़ा जायेगा ताकि शॉप के अंदर के हर गतिविधियों पर पुलिस की भी नजर रहे. उन्होंने बताया कि ज्वेलरी प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए पुलिस की एडीशनल टीम गठित की जायेगी ताकि घटना होने पर गठित टीम त्वरित कार्रवाई कर सके. उन्होंने बताया कि प्रत्येक दुकानदारों को सुबह 8 बजे दुकान खोलने और रात 8.30 बजे निश्चित रूप से दुकान बंद करने की हिदायत दी गयी है. उन्होंने बताया कि शहर के भट्ठा बाजार, मधुबनी बाजार एवं गुलाबबाग के इलाके में सभी ज्वेलरी शॉप पर पुलिस की नजर रहेगी. आगामी धनतेरस को लेकर विशेष रूप से तैयारी की जायेगी. एसपी ने कहा कि सभी भयमुक्त होकर व्यवसाय करें.जल्द ही सुरक्षा के सभी उपाय किये जायेंगे.बैठक में व्यवसायियों ने दिये सुझाव
बैठक में व्यवसायियों ने बारी-बारी से अपने सुझाव दिये. ज्वेलरी व्यवसायी सह आभूषण दुकानदार संघ के जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार भोला ने कहा कि ज्यादातर बदमाश अपराध की घटना के बाद डीएवी चौक की ओर भागते हैं. डीएवी चौक पर पुलिस की तैनाती स्थायी तौर पर होनी चाहिए. वहीं व्यवसायी दिनकर चौरसिया एवं मनोज कर्मकार ने कहा कि भट्ठा बाजार के झंडा चौक के आसपास लगभग दो दर्जन ज्वेलरी की दुकान है. यहां लूटपाट की कई घटनाएं हो चुकी है. झंडा चौक से दुर्गाबाड़ी जाने वाले सड़क पर उनलोगों के पैसे से दो उच्च क्षमता वाले कैमरे लगाये गये हैं, जो खराब है. तनिष्क ज्वेलरी शोरूम के प्रोपराइटर रामनारायण सिंह ने कहा कि कला भवन परिसर एवं मुर्गी फार्म रोड में दिन से लेकर रात तक स्मैक बेचने एवं पीने वालों का जमावाड़ा लगा रहता है.भट्ठा बाजार में सशस्त्र बलों की हो गश्त
भट्ठा बाजार के सब्जी मंडी के पास स्थित एक ज्वेलरी व्यवसायी ने कहा कि देर शाम तक उनकी दुकान के सामने संदिग्ध युवकों की चहलकदमी बढ़ जाती है. कुछ व्यवसायियों ने कहा कि भट्ठा बाजार में सशस्त्र बलों की लगातार गश्त होनी चाहिए. खास कर ज्वेलरी दुकान के खुलने और बंद होने के समय पुलिस बलों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से होनी चाहिए. झंडा चौक के एक ज्वेलर ने कहा कि वहां एक डंडाधारी सिपाही की तैनाती रहती है. यहां हथियार से लैस सिपाही होने चाहिए. बैठक में सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार, सदर थानाध्यक्ष राजीव कुमार लाल, सहायक खंजाची थानाध्यक्ष शशि कुमार भगत, मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह, मधुबनी थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद के अलावा कल्याण ज्वेलर्स शोरूम के प्रोपराइटर अमर केशरी, धीरज सोनी, श्यामानंद साह, अनंत भारती आदि मौजूद थे. फोटो. 28 पूर्णिया 13- ज्वेलरी व्यवसायियों के साथ बैठक करते एसपीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है