पंचायत भवन की भूमि कब्जामुक्त करायेगी पुलिस

नयानंदगोला गांव

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 5:27 PM

रूपौली . नयानंदगोला गांव में बीते 2 जनवरी को पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए चयनित भूमि अतिक्रमित रहने के विवाद में हिंसक झड़प हुई थी. इस मामले को लेकर शुक्रवार को टीकापट्टी थानाध्यक्ष अमित कुमार नयानंदगोला गांव के ग्रामीणों से वार्ता करने मध्य विद्यालय नयानंदगोला पहुंचे. हालांकि इस दौरान ग्रामीणों ने इस मामले पर पुलिस पर पक्षपात करने के आरोप लगाये. ग्रामीण मनीष जयसवाल, नरेश पासवान, सुधीर मंडल, सुखो यादव ने बताया कि हिंसक झड़प में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. वार्ड सदस्य अबोध पासवान की पत्नी अब भी मरणासन्न हालत में पूर्णिया निजी अस्पताल में भर्ती है. वहीं थानाध्यक्ष अमित कुमार ने पंचायत सरकार भवन की अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराने का ग्रामीणों को भरोसा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version