कोऑपरेटिव बैंक से 1.86 लाख चोरी का खुलासा जल्द करेगी पुलिस
बैंक के लॉकर में रखे नगद एक लाख 86 हजार रुपये की चोरी हुई है
धमदाहा. करीब छह माह पूर्व धमदाहा मुख्यालय बाजार स्थित कोशी सेंट्रल कॉपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड शाखा में अपराधी ने ताला तोड़कर बैंक के लॉकर में रखे नगद एक लाख 86 हजार रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में धमदाहा थानाध्यक्ष कुमार अभिनव ने बताया कि अनुसंधान का कार्य अंतिम चरण में है. जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा. गौरतलब है कि इस घटना को लेकर उक्त बैंक के शाखा प्रबंधक ने धमदाहा थाना में आवेदन देकर चोरी की घटना के उद्भेदन की मांग की थी. शाखा प्रबंधक ने पूर्व में कार्यरत 09 बैंक कर्मियों पर संदेह भी अपने आवेदन में जताया था. चोरी की घटना की सूचना मिलने पर धमदाहा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की थी. धमदाहा पुलिस ने बैंक परिसर से ताला तोड़ने का औजार, दो टूटा हुआ ताला एवं सलाई रिंच बरामद किया था .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है