प्रखंड में 22 से 26 सितंबर तक बच्चों को पिलायी जायेगी पोलियाे की दवा
प्रखंड में आगामी 22 सितंबर से शुरू होनेवाले पांच दिवसीय विशेष पोलियो उन्मूलन अभियान की सफलता को लेकर अमौर रेफरल अस्पताल में प्रखंडस्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी.
अमौर. प्रखंड में आगामी 22 सितंबर से शुरू होनेवाले पांच दिवसीय विशेष पोलियो उन्मूलन अभियान की सफलता को लेकर अमौर रेफरल अस्पताल में प्रखंडस्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एहतमामुल हक के सफल नेतृत्व में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने 22 सितम्बर से 26 सितम्बर तक राष्ट्रीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान की सफलता के लिए प्रचार प्रसार और जागरूकता पर जोर दिया. इस अभियानमें 0-5 वर्ष तक का एक भी बच्चा न छूटे इसके लिए बेहतर माइक्रोप्लानिंग व कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में रेफर प्रभारी डॉ.एहतमामुल हक ने कहा कि प्रखंड के सभी बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलाने घर- घर टीकाकर्मी, सुपरवाइजर, ट्रांजिट टीम के टीकाकर्मी, सब डिपो व कोल्ड चेन होल्डर को लगाया जाएगा. बीसीएम मुकेश कुमार ने कहा कि अभियान के सभी कर्मी को प्रशिक्षण दिया गया है. बैठक में सीडीपीओ तनुजा साहा, स्वास्थ्य प्रबंधक अनिल कुमार, बीसीएम मुकेश कुमार, बीएचएम सुधांशु शेखर झा, डब्लूएचओ एफएम अबरो दास गुप्ता, यूनीसेफ बीएमसी उत्सव कुमार आदि मौजूद थे. ्
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है