Loading election data...

आज के राजनेताओं को शास्त्री जी से सीख लेने की है जरूरत : महापौर

महापौर बोलीं

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 6:43 PM

पूर्णिया. टैक्सी स्टैंड स्थित डा. भीमराव अंबेडकर सेवा सदन में शनिवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व भोला पासवान की 111वीं जयंती मनायी गयी. जयंती समारोह में पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी मुख्य अतिथि के रूप शामिल हुई. महापौर विभा कुमारी ने सर्वप्रथम भोला पासवान शास्त्री जी की प्रतिमा एवं तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. महापौर ने देश के सबसे ईमानदार नेता, पूर्णिया के अनमोल रत्न, पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की जयंती समारोह में मौजूद मौजूद लोगों को धन्यवाद दिया एवं स्व. शास्त्री जी को शत-शत नमन किया. उन्होंने कहा कि देश में जब भी ईमानदार राजनेताओं की बात होती है तो दो नाम जो निर्विवाद है, वह भोला पासवान शास्त्री जी और कर्पूरी ठाकुर जी का ही नाम होता है.आज के राजनेताओं को उनसे सीख लेने की जरूरत है. इस मौके पर आंबेडकर सेवा सदन के अध्यक्ष जीतन लाल राम ने भी स्व. शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला. मौके पर मुख्य रूप से आलोक यादव, श्रीप्रसाद महतो, वार्ड पार्षद अभिजीत कुमार उर्फ निप्पू पासवान, पूर्व वार्ड पार्षद राजीव कुमार उर्फ पप्पू पासवान, पोलो पासवान, श्याम लाल पासवान, रमेश पासवान, डा. गजाधर यादव, सत्यनारायण रजक, रामदयाल पासवान, मो. इकबाल हुसैन, अमित कुमार पासवान, डा. केके चौधरी, राजकेश्वर रजक, प्रा. सुधीर यादव, डा. सुधांशु कुमार, आलोक कुमार, मुन्ना कुमार, संजय सिंधू, रमेश राम, प्रदीप पासवान, योगेंद्र राम, डोमन रविदास, रंजीत पासवान सहित कई लोग मौजूद थे. फोटो. 21 पूर्णिया 22- समारोह में उपस्थित महापौर विभा कुमारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version