21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मकर संक्रांति पर दही-चूड़ा के भोज में परवान चढ़ी सियासत

मकर संक्रांति

गुड़ और तिलपापड़ी की मिठास के साथ- साथ रहने का वादा

भोज के बहाने आसन्न चुनाव में बनने वाली स्थिति पर हुई चर्चा

————-

चुनावी वर्ष और मकर संक्राति का पर्व! घर-परिवार हो या फिर राजनीतिक दरबार… हर जगह गुड़ और तिलपापड़ी की मिठास का अहसास!! दरबारों की समां थोड़ी अलग थी जहां भोज था दही चूड़ा का पर चर्चा सियासत की गर्म थी. विषय भी खास विधानसभा चुनाव का था. कौन किसके खेमे में और किस खेमा का पलड़ा कितना भारी. कहीं इस पर चर्चा हो रही थी तो कहीं दही-चूड़ा के साथ गुड़ और तिल की बनी मिठाईयां खाते हुए हर कोई अपने नेता को यह भरोसा दिलाने की कोशिश कर रहे थे कि चाहे जो हो जाए, इस बार वे उन्हीं के साथ हैं. कहीं नेताजी करबद्ध मुद्रा में मुस्कुराते हुए उनका स्वागत कर रहे थे तो कहीं थोडा दही और लेने का आग्रह के अंदाज में पूछ रहे थे- आपका आशीर्वाद मिलेगा न .. …!!!

———————————–

मंत्री लेशी सिंह के घर उत्सव के रूप में आयोजित हुआ भोज

पूर्णिया. बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह के घर पर हमेशा की तरह इस वर्ष भी मकर संक्रांति पर दही-चूड़ा का भोज घरेलु उत्सव के रुप में आयोजित हुआ. चूड़ा दही के इस भोज में न केवल राजनीतिक बल्कि सामाजिक भागीदारी भी नजर आयी. मंत्री श्रीमती सिंह के अपने धमदाहा विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे तो पूर्णिया शहर के विभिन्न क्षेत्रों से भी स्थानीय नागरिक पहुंचे हुए थे. राजनीतिक दृष्टिकोण से पार्टी ही नहीं एनडीए गठबंधन के लोग भी थे पर इसमें वैसे लोग भी कम नहीं थे जिन्हें राजनीति से कोई सरोकार नहीं है. अपनत्व का भाव लिए मंत्री श्रीमती सिंह खुद लोगों से मिल रही थी और खाने का आग्रह कर रही थीं. इस आयोजन में पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, विधायक विजय खेमका, पूर्व विधायक अमरनाथ तिवारी, पूर्व विधायक प्रदीप दास, महापौर विभा कुमारी, उप-महापौर पल्लवी गुप्ता सहित जिले भर के जानेमाने समाजसेवी समेत धमदाहा विधानसभा क्षेत्र पूरे जिले भर से हजारों कार्यकर्त्ताओं ने शिरकत किया. आयोजन का प्रारंभ सुबह दस बजे से ही शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा. मंत्री लेशी सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों से मुलाकात कर उन्हें नववर्ष के साथ मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं एवं बधाई दी.

फोटो-14 पूर्णिया 18-दही चूड़ा परोसती मंत्री लेशी सिंह

—————————–

पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा के घर जमकर खाये लोग दही-चूड़ा

पूर्णिया. मकर संक्रांति के मौके पर मंगलवार को पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा के रामबाग स्थित आवास पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया.इस भोज में बड़ी संख्या में बुद्धिजीवीयों, राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं, डॉक्टर, अधिवक्ताओं और आम जनो ने हिस्सा लिया.सुबह 09 बजे आरम्भ भोज का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा.पूर्व सांसद श्री कुशवाहा ने अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ अतिथियों का स्वागत किया उन्हें चूड़ा-दही परोसा.इससे पहले श्री कुशवाहा ने मकर संक्रांति की शुरुआत गौ माता को तिल और गुड़ खिलाकर और नमन कर किया. इस बाबत श्री कुशवाहा ने कहा कि मूल रूप से कृषक और पशुपालक होने की वजह से गौ माता उनके आराध्य हैं, इसलिए गौ पूजन से इसकी शुरुआत की. इस मौके पर पूर्व सांसद श्री कुशवाहा ने जिलेवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह दिन कुल मिलाकर मकर संक्रांति आस्था, अध्यात्म, परम्परा और संस्कृति का प्रतीक है. उन्होंने सभी समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन सम्बंधित लोगों को दिया. इस मौके पर बिहार सरकार के कबीना मंत्री लेशी सिंह, कोढ़ा विधायक कविता देवी, एमएलसी अशोक अग्रवाल, पूर्णिया विधायक विजय खेमका, बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, पूर्व सांसद कटिहार दुलार चंद गोस्वामी समेत बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत किया.

फोटो. 14 पूर्णिया 19- दही चूड़ा भोज में उपस्थित पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा

————————

मकर संक्रांति पर भाजपा विधायक ने किया भोज का आयोजन

पूर्णिया. मकर संक्रांति के अवसर पर भाजपा विधायक विजय खेमका की ओर से मंगलवार 14 जनवरी को कला भवन परिसर में भोज का आयोजन किया गया. भोज सह समागम समारोह की शुरुआत साधु संत ने शंख ध्वनि के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर मंचासीन महर्षिमेही आश्रम के स्वामी निरंजन बाबा, स्वामी शैलेन्द्र बाबा, कबीर मठ के आचार्य जितेन्द्र बाबा, ब्रह्मकुमारी बहन मुकुटमणि, रामकृष्ण आश्रम के स्वामी जितेंद्रानन्द, गुरुद्वारा ग्रंथि लक्ष्मण सिंह, राष्ट्रीय सयंसेवक संघ के मा0 संतोष जी, डॉ. एच एन राय, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह, पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार प्रफुल्ल रंजन वर्मा प्रदेश नेत्री तारा साह, प्रो कमल किशोर यादव राकेश कुमार प्रफुल रंजन वर्मा का सदर विधायक ने अंगवस्त्र से सम्मान किया. महोत्सव स्थल पर प्रयागराज महाकुम्भ श्रीराम जन्भूमि अयोध्या भव्य मंदिर सनातन हिन्दू धर्म की प्रस्तुति का परिदृश्य लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ था.समागम में मंत्री लेसी सिंह, विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पूर्व विधायक देवनारायण रजक, पूर्व विधायक अमरनाथ नाथ तिवारी, कटिहार मेयर उषा अग्रवाल, सहित हजारों लोग शामिल हुए. पूरे कार्यक्रम में अहम तो यह था कि कैम्पस में प्रवेश करने वालों को पहला अहसास यही हो रहा था कि वे भाजपा के किसी बड़े कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. चारों तरफ केशरिया पताका व पार्टी का ध्वज आने वाली तस्वीरें सियासत की गर्माहट का संकेत दे रही थी.

फोटो-14 पूर्णिया 20- दही चूड़ा परोसते विधायक विजय खेमका

……………

मकर संक्रांति पर ग्रीन पूर्णिया ने किया भंडारा का आयोजन

पूर्णिया. मकर संक्रांति पर एक तरफ जहां राजनीतिक भोज का दौर चल रहा था वहीं ग्रीन पूर्णिया ने इससे अलग हटकर सबके लिए भंडारा का आयोजन किया. हालांकि चूड़ा दही का इंतजाम यहां भी था पर भंडारा में खिचड़ी स्पेशल को अहमियत दी गई. लीक से हटकर शहर के लाइन बाजार स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप मां पंचादेवी अस्पताल के सामने स्टॉल लगा दिए गये और एनएच से गुजरने वाले आम लोगों, रिक्शा-ठेला चालकों, ऑटो-टोटो चालकों समेत सभी को खिचड़ी और तिलकुट खिलाए गये. ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक अध्यक्ष और जाने माने सर्जन डा. अनिल कुमार गुप्ता और उनकी धर्मपत्नी पिंकी गुप्ता खुद आगे बढ़ कर लोगों को खिला रहे थे जबकि संजयमिश्रा, रविन्द्र कुमार साह, संजय संचेती समेत ग्रीन पूर्णिया की पूरी टीम सेवा भावना से जुटी हुई थी.

फोटो. 14 पूर्णिया 21-मौके पर उपस्थित डॉ एके गुप्ता एवं अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें