उमंग 2025 में पॉलिटेक्निक की छात्रा अविश्री ने लहराया परचम

उमंग 2025

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 6:04 PM

राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया की छात्रा अविश्री ने स्टेट लेवल प्रतियोगिता में लहराया परचम पूर्णिया. राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया की छात्रा अविश्री ने स्टेट लेवल पर आयोजित उमंग 2025 प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. उन्होंने एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता में पूरे बिहार में प्रथम स्थान एवं अंग्रेजी निबंध प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा समूह चर्चा प्रतियोगिता में भी अविश्री बिहार के शीर्ष 4 प्रतिभागियों में शामिल रहीं. राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया के प्राध्यापकों ने भी उमंग 2025 में शानदार प्रदर्शन किया. सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्राध्यापक प्रो. संदीप कुमार ने कैरम और 100 मीटर दौड़ में स्टेट लेवल पर स्वर्ण पदक जीता. इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग के प्राध्यापक प्रो. आनंद कुमार ने 100 मीटर एवं 200 मीटर दौड़ में स्टेट लेवल पर रजत पदक प्राप्त किया.राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया के उमंग 2025 के समन्वयक एवं खेल नोडल अधिकारी प्रो. नवीन कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बिहार के 46 पॉलिटेक्निक कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया और हमारे संस्थान के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से संस्थान को गौरवान्वित किया. संस्थान के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार ने बताया कि यह उपलब्धि न केवल संस्थान बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है. यह सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक है और भविष्य में उन्हें और अधिक मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करेगा. इस अवसर पर प्रो प्रणय रंजन, प्रो विपुल कुमार, प्रो अमन कुमार राजन, प्रो वर्षा रानी आदि ने भी खुशी जाहिर की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version