पूर्णिया जिले में आज से गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत

पूर्णिया जिले में आज से गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2020 9:49 AM

पूर्णिया: गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत लक्ष्य निर्धारित कर योजना क्रियान्वयन की शुरुआत 18 जुलाई से प्रारंभ किया जायेगा. जिलाधिकारी राहुल कुमार ने प्रखंड व पंचायत वार योजना क्रियान्वयन का लक्ष्य निर्धारित कर समयानुसार योजना को पूर्ण करने का निर्देश दिया है. बता दें कि गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत 125 दिनों के लिए केंद्र प्रायोजित योजना है. इसका मुख्य उदेश्य प्रवासी, अप्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराना है. जिलाधिकारी ने सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को नोडल पदाधिकारी द्वारा समीक्षा करने का निर्देश दिया है. जिला स्तर पर प्रखंड व पंचायत स्तर पर विभिन्न योजना क्रियान्वयन करने का साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

लक्ष्य के अनुकूल योजना पूरा करना अनिवार्य किया गया है. ताकि राज्य स्तर पर कार्य प्रगति प्ररिलक्षित हो तथा मजदूरों को अधिक से अधिक रोजगार मुहैया कराया जा सके. इसका पहला अभियान 18 जुलाई से प्रारंभ किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने अभियान को काफी गंभीरता से लेते हुए सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देशित किया है कि 18 जुलाई को एक साथ प्रत्येक पंचायत में लक्ष्य के अनुरूप कार्य प्रारंभ कराएं तथा पूर्व से क्रियान्वित योजना को पूर्ण कराने का काम सुनिश्चित करें. इस अभियान को सफल बनाने के लिए पंचायत व प्रखंड स्तर पर नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जा रही है.जो पंचायत स्तर पर जाकर सभी क्रियान्वित योजनाओं का अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण का कार्य करेंगे.

डीएम ने योजना क्रियान्वयन से संबंधित डेकोमेंटेशन के तहत वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी निश्चित रूप से कराने तथा सभी डेकोमेंट को ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय के ई-मेल आईडी एवं व्हाट्शप ऐप्प पर भेजने की बात कही गई है. कार्य पूर्ण नहीं होने की स्थिति में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, तकनीकी सहायक,कनिय अभियंता को दोषी मानते हुए इनके खिलाफ कार्रवाई किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version