बिजली की कटौती पूर्णिया के उपभोक्ता

पिछले कई दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है और इस बदलते मौसम में बिजली की कटौती और ट्रिपिंग से पूर्णिया के उपभोक्ता बेहाल और परेशान हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 10:49 PM

पूर्णिया. पिछले कई दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है और इस बदलते मौसम में बिजली की कटौती और ट्रिपिंग से पूर्णिया के उपभोक्ता बेहाल और परेशान हैं. वैसे गर्मी की शुरुआत के साथ बिजली का सप्लाई सिस्टम एक महीने से बाधित चल रहा है जबकि गर्मी के इस मौसम में बिजली की उपयोगिता बढ़ी हुई है. दरअसल, अभी लोगों को बिजली की जरूरत है. लेकिन बार-बार बिजली ट्रिपिंग के कारण उनकी मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. आलम यह है कि कहीं रात भर बिजली गायब रहती है तो कहीं पूरे दिन आंखमिचौली खेलती है. बीते रविवार को मौसम बदल गया और इसके साथ ही बिजली की ट्रिपिंग जारी हो गयी. इतना ही नहीं, कहीं पांच तो कहीं छह घंटे लगातार बिजली गायब रही. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में हल्की बारिश व हवाओं में बिजली गुल होना मानो स्थायी समस्या बन गयी है. बिजली कंपनी के अधिकारी सुधार की बात कह कर सप्लाई व्यवस्था को बेहतर करने की बात तो करते हैं लेकिन समस्या और गहराती जा रही है. आलम यह है कि हल्की बारिश के बाद ही घंटों तथा कभी-कभी रात भर के लिए बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है. तकनीकी जानकारों की मानें तो लगातार फाल्ट, जंफर कटने, शार्ट लगने की समस्या बनी रहती है. बारिश के मौसम में तार में कहीं-कहीं पेड़ की डाली सट जाती है और इस कारण भी बार-बार फाल्ट आ जाता है. पूर्णिया सिटी, गुलाबबाग,खुश्कीबाग और बेलौरी के इलाको में बिजली को लेकर शिकायतें बढ रही हैं जबकि रामबाग, प्रोफेसर कालोनी, शान्ति नगर, बाड़ीहाट,दुर्गाबाड़ी, ततमा टोली,मधुबनी, शक्तिनगर आदि मुहल्लो में भी बिजली की लुकाछिपी से उपभोक्ता परेशान रह रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version