29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संसाधनों की कमी नहीं फिर भी गुल रहती है बिजली

पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का दावा

पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का दावा पूर्णिया. पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की मानें तो बिजली आपूर्ति बाधित न हो, इसके लिए तार से लेकर पोल और ट्रांसफार्मर की कोई कमी नहीं है. पर्याप्त संख्या में करीब 300 मानव बल हैं. इसमें पूर्वी क्षेत्र में करीब 180 और पश्चिमी क्षेत्र में 120 मानव बल कार्यरत हैं जो 24 घंटे रोटेशन के आधार पर बिजली आपूर्ति की व्यवस्था में लगे हुए हैं. यदि शहरी क्षेत्र की बात करें तो 30 मानव बल कार्यरत हैं. शहरी क्षेत्र को दो सेक्शन में बांटा गया है. भट्ठा बाजार और लाइन बाजार लेकिन बिजली कंपनी की पर्याप्त व्यवस्था के बाद भी शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गुल होने की समस्या बनी हुई है. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मानसून की बारिश के समय बिजली की समस्या उत्पन्न हो जाती है. बिजली उपभोक्ता अनिल चौधरी, मिठु कुमार, शशिधर भगत आदि का कहना है कि हल्की हवा में ही बिजली गुल हो जाती है. जो कभी कभी घंटों गुल ही रहती है. इस बाबत शहरी क्षेत्र के सहायक अभियंता रोहित कौशिक ने बताया कि शहरी क्षेत्र मानव बल 24 घंटे कार्य कर रहे हैं. शहरी क्षेत्र में कहीं- कहीं माइनर फॉल्ट रहता है जिसे ढूंढने में समय लग जाता है. इसी फॉल्ट को ढूंढने में बिजली आपूर्ति बाधित रहती है. फॉल्ट मिलते ही आधे घंटे के अंदर बिजली आपूर्ति बहाल की जाती है. पेड़ों की कटाई-छंटाई का काम लगातार जारी : पूर्वी क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता धीरज कुमार ने बताया कि जिले में मानसून की बारिश जारी है. बारिश के दौरान तेज आंधी-तूफान की वजह से बिजली गुल होने के साथ साथ विद्युत स्पर्शाघात से होने वाली दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए विद्युत विभाग की ओर से मेंटनेंस कार्य के साथ-साथ पेड़ों की कटाई-छंटाई का काम लगातार किया जा रहा है. बारिश और आंधी में बिजली आपूर्ति बाधित नहीं हो, इसके लिए बिजली कंपनी की ओर से चौबीस घन्टे रोटेशनल क्रम में मानव बल की तैनाती की गयी है. पश्चिमी क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता बलवीर कुमार बागी ने बताया कि बरसात के समय बिजली आपूर्ति में कहीं कोई कमी नहीं है. शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर व्यवस्था है. यहां 120 से अधिक मानव कार्यरत हैं. बिजली पोल, तार, ट्रांसफर्मर की कहीं कोई कमी नहीं है. बरसात, तेज हवा और ब्रजपात से यदि बिजली आपूर्ति बाधित होगी तो वहां त्वरित गति से बिजली आपूर्ति बहाल की जाएगी. बरसात में बेहतर बिजली आपूर्ति को लेकर अधीक्षण अभियंता से लेकर कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता द्वारा लगातार मॉनीटिरिंग जारी है. बिजली आपूर्ति से शिकायत सबंधित हेल्प लाईन नं. पूर्वी क्षेत्र के लिए कंट्रोल रूम नंम्बर- 9264456431 पश्चिमी क्षेत्र के लिए कंट्रोल रूम नंम्बर- 9264456425

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें