प्रकाश टोयोटा ने सभी गाड़ियों पर दिया ऑफर का अवसर
ग्राहकों के चेहरे पर बरकरार रखी मुस्कान
प्रकाश टोयोटा ने वर्ष 2024 में अपने ग्राहकों के चेहरे पर बरकरार रखी मुस्कान
पूर्णिया. वर्ष 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है ऐसे में बीते वर्ष की चर्चा और आने वाले नये वर्ष के शुभारंभ की तैयारी को लेकर प्रकाश टोयटा प्रयत्नशील है. प्रकाश टोयोटा ने वर्ष 2024 में टोयोटा के विभिन्न गाड़ियों पर ऑफर स्कीम के तहत अपने ग्राहकों का ख्याल रखा और नये वर्ष में भी यह जारी रहेगा. प्रकाश टोयोटा अपने ग्राहक की सुविधा और उनकी बचत के लिये सोचता है, उक्त बातें प्रकाश टोयोटा के मार्केटिंग मैनेजर रवि रंजन ने कही. उन्होंने बताया कि बीते वर्ष प्रकाश टोयोटा ने बम्पर ऑफर अपने ग्राहकों को दिया, सभी रेंज की गाड़िया आज भी प्रकाश टोयोटा में सभी कलर्स में उपलब्ध है और ऑफर भी. रवि रंजन ने बताया कि वर्ष के अंतिम समय में भी प्रकाश टोयोटा में आकर्षक एक्सचेंज ऑफर एव फाइनेंस की सुविधा सरल और ऑन द स्पॉर्ट दी जा रही है. यह ग्राहकों के लिये एक बेहरीन और अत्यंत सुन्दर अवसर देता है. श्री रंजन ने बताया की वर्ष के अंतिम दिनों मे प्रकाश टोयोटा के ग्लैंजा , रूमीयोंन, इनोवा, फॉरचुनार, टाइसर, और ह्यरीडेर, हिलीक्स जैसी गाड़ीयों पर महाबचत ऑफर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अंत भला तो सब भला, इस वर्ष के अंतिम दिनों में ऑफर का लाभ उठायें और नये वर्ष में नये अंदाज के साथ नववर्ष की खुशियां मनाये.फोटो. 26 पूर्णिया 4- प्रकाश टोयोटा का शोरूम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है