मिलनसार व शालीन व्यक्तित्व के धनी थे प्रमोद बाबू

निधन पर कला भवन के प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 6:43 PM

निधन पर कला भवन के प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन पूर्णिया. कला भवन, पूर्णिया के प्रबंध समिति के सदस्य एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अरविन्द कुमार सिंह तथा पूर्व बिहार विधानसभा अध्यक्ष एवं कला भवन पूर्णिया के संस्थापक डॉ लक्ष्मी नारायण सुधांशु जी के छोटे सुपुत्र पूर्व पायलट प्रमोद नारायण सिंह के निधन पर कला भवन के प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने अरविन्द बाबू एवं प्रमोद बाबू के तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें ससम्मान श्रद्धांजलि दी गयी. श्रद्धांजलि सभा के संयोजक एवं कला भवन प्रबंधन परिषद के सदस्य माधव सिंह ने कहा कि पूर्णिया के जाने माने अधिवक्ता अरविन्द कुमार सिंह व पूर्व पायलट प्रमोद नारायण सिंह मिलनसार व शालीन व्यक्तित्व के थे. अंत में उनके आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गयी. इस श्रद्धांजलि सभा में कला भवन, पूर्णिया के पूर्व मंत्री शिवराज सिंह, एसके विमल, रंजन सिंह, दिनानाथ सिंह, डॉ इरशाद खान, डॉ मनोज सिंह, जय वर्धन सिंह, राणा सिंह, गौतम वर्मा, सुमन सिंह, दिनकर स्नेही, नन्द किशोर सिंह, महेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, राजेश रंजन, मुरारी सिंह, नीरज सिंह उर्फ छोटू सिंह, प्रियव्रत नारायण सिंह,रौशन सिंह, पिंटू सिंह, कैलाश गुप्ता, अरविन्द कुमार सिंह एवं कला भवन प्रबंध समिति के सदस्य व अन्य शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version