महाकुंभ में स्नान के लिए श्रद्धालुओं को निःशुल्क भेजा प्रयागराज
स्थानीय पॉलिटेक्निक चौक से श्रद्धालुओं का जत्था प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए पूर्णिया से रवाना हुआ
पूर्णिया. स्थानीय पॉलिटेक्निक चौक से श्रद्धालुओं का जत्था प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए पूर्णिया से रवाना हुआ. समाजसेवी सह जनसुराज के महानगर अध्यक्ष राजीव कुमार बबली ने सभी श्रद्धालुओं को बस से रवाना किया. सामाजिक कार्यों में अभिरुचि रखने वाले श्री बबली ने यह सेवा निःशुल्क उपलब्ध करायी है. उन्होंने इस समय चल रहे महाकुंभ में नहाने के लिए शहरी क्षेत्र से इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए खुद किराए पर बस की और सभी श्रद्धालुओं के पैर छू कर उनके तिलक लगाकर फूलों की माला पहनाई तथा अंगवस्त्र भेंट कर बस में बिठाया. मौके पर श्री बबली ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए उनके द्वारा निःशुल्क बस रवाना किया गया है. बस में श्रद्धालुओं के आने जाने के अलावा उनके द्वारा चाय-नास्ता सहित अन्य व्यवस्था की गयी है. उन्होंने कहा यही बस वापस श्रद्धालुओं को घर तक पहुंचाएगी. श्री बबली ने सभी के लिए मंगलमय यात्रा की कामना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है