दहेज के लिए गर्भवती बहू की हत्या, मायकेवालों को भी जमकर पीटा
बनमनखी
प्रतिनिधि, बनमनखी (पूर्णिया). बनमनखी थानाक्षेत्र के पिपरा पंचायत के नवटोलिया वार्ड 12 में बीती रात दहेज के लिए गर्भवती बहू की हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे मृतका के मायकेवालों से भी जमकर मारपीट की गयी. मृतका विभा देवी (24) के मामा अखिलेश यादव ने मृतका के ससुर ज्ञानचंद यादव, देवर मुकेश यादव तथा राकेश यादव पर हत्या का मामला दर्ज कराया. इस बाबत एसडीपीओ हुलास कुमार ने बताया कि मृतका के मामा आवेदन के आलोक में मामला दर्ज किया गया है. तीन व्यक्ति को कब्जे में लेकर पूछताछ की जा रही है. इधर, घटना को लेकर मृतका विभा देवी के मामा अखिलेश यादव साकिन कुसियारगांव, अररिया ने पुलिस को बताया कि मृतक विभा देवी को बचपन से ही हम अपने पास रख कर उसका लालन-पालन किये. विभा की शादी भी हमने 25 जून 2023 को पिपरा पंचायत नवटोलिया वार्ड नं 12 निवासी मंटू यादव से करा दी. कुछ दिन सब कुछ ठीक ठाक रहा. बाद में दहेजस्वरूप बाइक और रुपये मांगने और प्रताड़ित करने लगे.
मामा ने 10 दिन पहले बैठायी थी पंचायत :
बनमनखी. बनमनखी थानाक्षेत्र के पिपरा पंचायत के नवटोलिया वार्ड 12 में गर्भवती बहू विभा देवी की हत्या के मामले में मृतका के मामा अखिलेश यादव ने बताया कि दहेज को लेकर मेरी भांजी के साथ मारपीट किया जाने लगा. मेरी भांजी के साथ मारपीट की घटना को लेकर दस दिन पहले पंचायत भी बैठायी गयी थी. पंचायत में समझौता के तहत मारपीट नहीं करने की बातें हुई थी. गुरुवार रात 8 बजे ग्रामीणों ने मुझे फोन के माध्यम से सूचना दी कि भांजी की हत्या कर दी गयी है. सूचना मिलते ही पिपरा नवटोलिया गुरुवार रात के 11 बजे पहुंचे. पहुंचने पर मृतका के ससुर,देवर हमलोगों के साथ मारपीट करने लगे.गुजरात में है पति
मृतका के मामा अखिलेश यादव ने बताया कि मृतका का पति मंटू यादव गुजरात में मजदूरी कर रहा है. मेरी भांजी छह महीने की गर्भवती थी. हत्या की सूचना बनमनखी पुलिस को दी गयी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर थाना पहुंची.नोज ब्लीडिंग से मामला गहराया
मृतका विभा देवी को नोज ब्लीडिंग होने के कारण मामला गहरा गया है. घटनास्थल पर एफएसएल की टीम ने पहुंच कर जांच की है. मौत के मामले में कई बिंदु पर अनुसंधान किया जा रहा है.फोटो परिचय – 2 पूर्णिया 17- मृतका का शवडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है