साहित्य में प्रेमचंद ने कराया यथार्थ का बोध : प्रो शंभुलाल
पूर्णिया कॉलेज
– पूर्णिया कॉलेज के हिंदी विभाग ने मनायी प्रेमचंद जयंती पूर्णिया. पूर्णिया कॉलेज के हिंदी विभाग की ओर से हिंदी के कथा सम्राट प्रेमचंद की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रो.डॉ. शंभुलाल वर्मा ने कहा कि प्रेमचंद जी के साहित्य में युगीन यथार्थ दिखायी देता है. उनके कथा साहित्य में दलित, स्त्री तथा कृषक जीवन की समस्याओं का उल्लेख है. पूर्णिया कॉलेज हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अंकिता विश्वकर्मा ने कफन कहानी में वर्णित भूख, गरीबी तथा लाचारी से घीसू और माधव जैसे पात्रों के अंदर मरती मानवीय संवेदनाओं का निरूपण किया. हिंदी विभाग की डॉ. सीता कुमारी, संस्कृत विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सविता ओझा ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये. इस अवसर पर पूर्णिया कॉलेज के शिक्षक डॉ.नवनीत कुमार, डॉ. मुजाहिद हुसैन, प्रो. राजेश सर्वनारायण झा तथा शिक्षकेतर कर्मचारियों में डॉ.आनंद कुमार, दिव्यांशु ,जगदीश आदि उपस्थित रहे. फोटो. 31 पूर्णिया 6 परिचय- पूर्णिया कॉलेज मे प्रेमचंद को नमन करते प्रधानाचार्य प्रो.डॉ. शंभुलाल वर्मा व अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है