शिविर में गर्भवती महिलाओं की हुई प्रसव पूर्व जांच
केनगर
केनगर. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गुरुवार को हेल्थ एंड वेलनस सेंटर चम्पानगर में विशेष शिविर में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई. शिविर का संचालन चिकित्सा पदाधिकारी डा. स्वाति नंदनी एवं डा. पिंकी कुमारी के नेतृत्व में किया गया. ललन कुमार ठाकुर शिविर के सफल संचालन के लिए लगाए गए सभी स्टालों पर नजर बनाए हुए थे. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि कुल 50 गर्भवती महिलाओं की जांच की गयी. एएनएम सुषमा प्रिया ने शिविर में गर्भवती महिलाओं को जागरूक किया. इस मौके पर एएनएम नीलू कुमारी, सुनीता देवी ,डाटा ऑपरेटर कुंदन कुमार आदि तत्पर थे. फोटो. 10 पूर्णिया 22- गर्भवती महिला स्वास्थ्य जांच कराते
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है