बनमनखी में जोर-शोर से चल रही दुर्गापूजा महोत्सव की तैयारी

बनमनखी मुख्य बाजार

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 6:59 PM
an image

प्रतिनिधि, बनमनखी. बनमनखी मुख्य बाजार स्थित सार्वजनिक राधाकृष्ण मंदिर ठाकुरबाड़ी में मा. दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारी जोरों पर है. बनमनखी बाजार में कुल तीन जगहों पर मा दुर्गा पूजा महोत्सव धूमधाम से किया जाता है. राधाकृष्ण ठाकुरवाड़ी मां दुर्गा पूजा समिति के संरक्षक अवधेश साह ने बताया कि तीन अक्टूबर को कलश स्थापन होगा. मां दुर्गा पूजा महोत्सव की जोरशोर से तैयारी की जा रही है. हर साल की भांति इस वर्ष भी बंगाल के मूर्तिकार प्रतिमा को अंतिम रूप देंगे. दुर्गा पूजा में विशाल झांकी भी निकाली जाएगी. दुर्गा पूजा समिति सदस्य सह संरक्षक अजय सिंह, अध्यक्ष राजू चांद गोठिया,उपाध्यक्ष अरविंद सिंह,महामंत्री इंद्र नारायण गुप्ता,कोषाध्यक्ष त्रिवेणी कुमार गुप्ता ,महिला संगठन मंत्री माला देवी, महामंत्री रीता चौधरी, संगठन मंत्री जनार्दन सिंह और मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष रौशन अग्रवाल मा दुर्गा पूजा महोत्सव को सफल बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. फ़ोटो परिचय :-22 पूर्णिया 26- दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version