गुलाबबाग में गणेश महोत्सव की तैयारी शुरू, भव्य होगा आयोजन
भव्य होगा आयोजन
पूर्णिया. गुलाबबाग में महागणपति चतुर्थी महोत्सव की तैयारी अब तेज होने लगी है. अगले सात सितंबर को भगवान गणेश विराजेंगे. इसके लिए न केवल समिति का गठन किया गया बल्कि पूजनोत्सव को भव्य स्वरुप देने का भी निर्णय लिया गया. स्थानीय मेला ग्राउंड प्रांगण में हुई इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए गये. जिला परिषद उपाध्यक्ष सह मेला संरक्षक नीरज सिंह उर्फ छोटू सिंह एवं समाजिक कार्यकर्ता व वरिष्ठ नेता सह मेला के संयोजक जीतेंद्र यादव की संयुक्त अध्यक्षता में हुई बैठक में 26वें महागणपति चतुर्थी महोत्सव के सफल संचालन के लिए विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. बैठक मे दिनांक-7 सितम्बर से महागणपति पूजा की शुरुआत होगी जो लगातार 10 दिनो तक चलेगी. बैठक मे यह तय हुआ कि इस बार मेले का भव्य आयोजन किया जाएगा. बच्चो, महिलाओं और युवाओं के लिए नये नये एडवेंचर में तरह तरह के नये नये झुले, मीना बाजार, जादू घर सहित अन्य चीजो से मेला को सजाया जाएगा. इस बार पुजा पंडाल को कलकत्ता के कुशल कारीगरों के द्वारा भव्य बनाया जा रहा है. इस बार मेले को विशेष लेजर लाइट से सजाया जाएगा. इस बार बंगाल के लाइट जैसे की कालका,तौरन द्वार सहित बंगाल की लाइट मेले के शोभा को बढाएगी. दस दिनो तक चलने वाले मेले मे हर संध्या भक्ति जागरण, स्कूल प्रोग्राम समेत बच्चों से जुड़े रंगमंच के विशेष प्रोग्राम अलग अलग दिन कराए जाएंगे. मेले के देख-रेख और सिक्योरिटी का विशेष प्रंबध किया गया है.पूरा मेले के सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी. इसके साथ ही प्राइवेट सिक्योरिटी महिला गार्डो का प्रंबध किया जायेगा.
महोत्सव के लिए नई कमेटी गठित
बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व वार्ड पार्षद राजीव कुमार उर्फ पप्पू पासवान को मेले का अध्यक्ष बनाया गया. मेले को सुचारू रूप से चलाने के लिए नई कमेटी गठित की गई. इसमे उपाध्यक्ष सुनील सन्नी,अजय मांझी,विजय मांझी, मुन्ना सिंह,मुकेश जयसवाल, महासचिव मुरारी झा,राकेश राय,अनिल शर्मा, मिथलेश सिंह,पप्पू मंडल, कोषाध्यक्ष भरत कुमार भगत सह अंसार अहमद, सचिव दिलीप पोद्दार,अरूण गुप्ता मोनू मंडल. मेला प्रभारी संजय सिंह, शंकर जायसवाल,राधेश्याम भगत बप्पन बिहारी ,राजा शर्मा, चिंटू शर्मा बनाए गये. इसके अलावा पूजा पंडाल प्रभारी पंकज सिंह,संजय चौधरी, संतोष साह, कार्यक्रम प्रभारी कन्हैया चौधरी, संतोष सावरिया, छोटा बिहारी को बनाया गया. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रवक्ता राजेश कुमार झा के साथ उपेन्द्र शर्मा,पवन ठाकुर व ऋषि साह को स्वागताध्यक्ष बनाया गया है. कार्यकारिणी सदस्यों में अवधेश गुप्ता, दिलीप ठाकुर, महेन्द्र ठाकुर, रत्न राखी,विश्वजीत वर्णवाल,अमित साह को शामिल किया गया जबकि रवि गुप्ता, पारस, शिवम्, सूरज चौधरी आदि को सोशल मिडिया प्रभारी बनाया गया.फोटो-27 पूर्णिया 2- पूजा की तैयारी को लेकर बैठक करते समिति सदस्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है