महेंद्रपुर में 16 व 17 जनवरी को गायत्री महायज्ञ की तैयारी शुरू

महेंद्रपुर में 16 व 17 जनवरी को

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 5:48 PM

प्रतिनिधि, पूर्णिया पूर्व. पूर्णिया पूर्व प्रखंड के बिक्रमपुर पंचायत के महेंद्रपुर में गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ 16 एवं 17 जनवरी को होगा. इस संबंध में गायत्री परिवार महेंद्रपुर निवासी अमर पोद्दार ने बताया कि 16 जनवरी को प्रात: सामूहिक ध्यान, प्रज्ञा योग, व्यायाम तथा आठ बजे से ध्वजारोहण, 1051 कुंवारी कन्या के द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा, दोपहर में महाप्रसाद का वितरण संध्या संगीत व प्रवचन होगा. वहीं 17 जनवरी को को प्रात: सामूहिक जप ध्यान पुरान, प्रज्ञा योग व्यायाम तथा हवन किया जाएगा. जबकि संध्या सदग्रंथ स्थापना संकल्प दीप महायज्ञ का आयोजन होगा. सामूहिक जप ध्यान तथा पूर्णाहुति की जाएगी. इस महायज्ञ की तैयारी में गायत्री परिवार के प्रज्ञा मंडल, महिला मंडल व युवा मंडल के साथ साथ महेंद्रपुर ग्रामवासी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं फोटो. 9 पूर्णिया 16 – महेंद्रपुर में गायत्री महायज्ञ की तैयारी का जायजा लेते

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version