19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट स्टेशन दुर्गा मंदिर में है पूजनोत्सव को भव्य स्वरूप देने की तैयारी

कोर्ट स्टेशन दुर्गा मंदिर में इस साल युवाओं के साथ बुजुर्गों की जमात होगी और दोनों मिलकर पूजनोत्सव को भव्य स्वरूप देंगे.

पूर्णिया. कोर्ट स्टेशन दुर्गा मंदिर में इस साल युवाओं के साथ बुजुर्गों की जमात होगी और दोनों मिलकर पूजनोत्सव को भव्य स्वरूप देंगे. यहां हर साल की भांति इस साल भी बड़ी ही धूम धाम से पूजा की जायेगी. इसके लिए पूजा समिति की ओर से व्यापक स्तर पर तैयारी चल रही है. इसको लेकर समिति की बैठकों का दौर पिछले दो महीने से चल रहा है ताकि आयोजन में कोई कमी नहीं रहे.कोर्ट स्टेशन दुर्गा पूजा समिति की सबसे ख़ास बात यह है कि समिति के नेतृत्व कर्ता बुजुर्ग यानी पेंशनधारी हैं. पूजा समिति के अधिकांश वरीय सदस्य पेंशनधारी है. लेकिन पूजा के आयोजन में प्रतिदिन कड़ी मेहनत करते हैं. यह पूर्णिया का इकलौता पूजा समिति होगा, जहां के अध्यक्ष से लेकर सचिव सहित अन्य वरीय सदस्य बुजुर्ग हैं. कोर्ट स्टेशन दुर्गा मंदिर में लोगों की असीम आस्था बनी हुई है. यहां वर्ष 1970 से दुर्गा पूजा का आयोजन होते आ रहा है. यहां दो माह पहले से ही पूजा की तैयारी शुरू हो जाती है. पूजा में बुजुर्गों के अलावा युवाओं की भी खास भागीदारी होती है.

व्यवस्था में रहेंगे 21 वोलेंटियर

इस बार 21 युवाओं पर पूजा में वोलेंटियर का जिम्मा रहेगा. कोर्ट स्टेशन दुर्गा मंदिर में संगमरमर की माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापित है. लेकिन दुर्गा पूजा में अलग से प्रतिमा स्थापित की जाती है. यहां की पूजा से एक दर्जन से अधिक मोहल्लों के लोगों की आस्था जुड़ी हुई है. यहां भव्य मेला लगता है. दुर्गा पूजा में ग्रामीण संस्कृति की झलक दिखती है. कोर्ट स्टेशन स्थित भगवती दुर्गा का पूजन स्थल आज न केवल असीम श्रद्धा का केन्द्र है बल्कि शहर और गांव का संगम भी है. यही वजह है कि इस मंदिर में पूरी भीड़ उमड़ पड़ती है. इस मंदिर से एक तरफ शहर और दूसरी ओर बाघमारा, झुन्नी, वर्मा कालोनी, झील टोला समेत आस पास के गांवों की आस्था भी जुड़ी हुई है.

इन लोगों ने शुरू की थी पूजा

स्थानीय बुजुर्गों की मानें तो रेलवे के माल बाबू आनंद बिहारी श्रीवास्तव, रामनाथ साह, गाजो राय आदि समेत कई पुराने लोगों ने यहां देवी की पूजा का मन बनाया. मोहल्ले में इस बात पर सहमति बनी और यहां विधिवत पूजा की परम्परा शुरु हो गयी. कोर्ट स्टेशन स्थिर दुर्गा मंदिर की पूजा की एक बड़ी खासियत है कि यहां गांव की महिलाएं जब पूजा करने आती हैं तो वह दृश्य काफी आकर्षक होता है. महिलाओं के कंठ से निकलती देवी गीत की स्वरलहरियां और जयकारा भक्ति का समां बांध जाती हैं.

दुर्गोत्सव की तैयारी में जुटे हैं लोग

कोर्ट स्टेशन दुर्गा पूजा मंदिर स्थल से जनता चौक, साहबान हाता, श्रीनगर हाता, जयप्रकाश नगर, संत कबीर नगर, बालकृष्ण नगर, कोसी कालोनी, कोगरटबाड़ी, झील टोला, महाराजी हाता आदि शहरी इलाकों के लोग जुड़े हुए हैं. पूजा की तैयारी में पूजा समिति के भोला प्रसाद यादव, त्रिवेणी राय, नित्यानन्द यादव, राजेन्द्र पंडित, दिनेश पूर्वे, अरुण पंडित, सुरेश पूर्वे, लवलेश श्रीवास्तव, अजीत लाल, अमरेन्द्र झा, कुमार उत्तम सिंह, उदित नारायण सिन्हा, अशोक कुमार सिंह, बिजया नन्द राय, पप्पू गिरि, ऋषि राज, संतोष कुमार सिंह, रंजीत यादव, अमित कुमार साह, प्रह्लाद कुमार, अमन कुमार आदि लगे हुए हैं.

कहते हैं अध्यक्ष

पूर्णिया कोर्ट स्टेशन दुर्गा मंदिर में इस बार उल्लास के साथ दुर्गा पूजा की जा रही है. इसकी तैयारी व्यापक स्तर पर चल रही है. यहां पहले की तरह मां दुर्गा की पूजा बिहार और बंगाल की पद्धति से होगी. यहां पूर्व की भांति प्रथम पूजा से खीर प्रसाद, हलवा, पुड़ी प्रसाद, खिचड़ी प्रसाद वितरण किया जायेगा. प्रथम पूजा से ही 31 रामायणी द्वारा रामायण पाठ भी किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें