मधुबनी काली पूजा को लेकर तैयारी शुरू, मेले के साथ-साथ दंगल भी
मधुबनी मां काली पूजा समिति द्वारा आगामी काली पूजा एवं मेला की तैयारियों को लेकर अध्यक्ष पंकज यादव की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गयी.
पूर्णिया. मधुबनी मां काली पूजा समिति द्वारा आगामी काली पूजा एवं मेला की तैयारियों को लेकर अध्यक्ष पंकज यादव की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गयी. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 31 अक्टूबर को माता की प्राण प्रतिष्ठा एवं रात्रि निशा पूजा होगी जबकि 2 नवंबर को बलि प्रदान का कार्यक्रम सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा. वहीं 4 नवंबर को विसर्जन की जायेगी. इस दौरान चार दिवसीय भव्य मेले का आयोजन किया जायेगा. इस मेले का सबसे प्रचलित आयोजन दंगल कुश्ती का भव्य आयोजन का भी निर्णय मेला समिति के द्वारा लिया गया है. सभी कार्यक्रम के लिए मेला समिति के अध्यक्ष द्वारा अलग-अलग प्रभारी नियुक्त किये गए हैं. वहीं मेला समिति के सचिव पंचानचंद यादव का कुछ महीने पूर्व निधन हो जाने की वजह से मेला समिति की इस बैठक में अध्यक्ष पंकज कुमार यादव ने उनके द्वारा किए गये कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें याद किया. मौके पर समिति के सभी सदस्यों ने दो मिनट मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस मौके पर समिति के प्रवीण कुमार, कुंदन कुमार, चंदन, वरिष्ठ सदस्य प्रमोद सिंह, जय प्रकाश साह, टुनटुन मेहता, तरणी मेहता, दिनेश यादव, कमलेश्वरी मेहता, योगेन्द्र मेहता, वरुण यादव, संजय यादव, रोहन कुमार, राहुल, संतोष यादव, संतोष मेहता, सुशांत मेहता, पवन मेहता, डॉ प्रणव कुमार, कुणाल, नीरज, शुभम्, करण आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है