10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला स्तरीय युवा उत्सव को लेकर तैयारी शुरू

कला-संस्कृति एवं युवा विभाग

पूर्णिया. कला-संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन,पूर्णिया के सौजन्य से 24 सितंबर से प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी, पूर्णिया में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन शुरू होगा. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में समिति गठित की गयी है. डीएम ने कार्यक्रम को बेहतर ढंग से सम्पन्न कराने के लिए समिति के सदस्यों को कई आवश्यक निर्देश दिये हैं. इस प्रतियोगिता में 15 से 29 वर्ष आयु तक के प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. प्रदर्शन कला एवं चाक्षुष कला के विभिन्न विधाओं के प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों का चयन किया जाना है. युवा उत्सव में समूह गान, समूह लोक नृत्य,एकांकी नाटक, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, वादय यंत्र, वक्त़ृता (हिंदी एवं अंग्रेजी) इत्यादि कार्यक्रमों की प्रतियोगिता होगी. इसके अतिरिक्त अन्य विधाओं के युवा कलाकारों के प्रोत्साहन हेतु लोक गाथा गायन, लोकगीत (एकल), सुगम संगीत (एकल), वायलीन वादन, सारंगी वादन, सरोद वादन, शहनाई वादन, पखावज, ध्रुपद धमाड़ आदि कार्यक्रमों की प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी. चाक्षुष कला के अंतर्गत चित्रकला, हस्तशिल्प, मूर्ति कला, फोटोग्राफी, कहानी, लेखन, कविता आदि कार्यक्रम की प्रतियोगिता होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें