पूर्णिया. शहर में दीपावली की खुमारी अब उतर गई है और इसी की साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारी शुरू हो गई है. छठ महापर्व दीपावली के छह दिन बाद पड़ता है लेकिन श्रद्धालुओं ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बार भी चार दिवसीय सूर्य उपासना के पर्व छठ की शुरूआत मंगलवार 05 से हो रही है. मंगलवार को नहाय खाय के साथ इस महापर्व की शुरुआत हो जाएगी. बुधवार 06 नवम्बर को खरना होगा और गुरुवार 07 नवम्बर को अस्ताचलगामी सूर्य की आराधना के लिए व्रती महिलाएं घाटों पर पहुंच कर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगी. इसी तरह शुक्रवार 08 नवम्बर की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही इस महाव्रत का महिलाएं पारण करेंगी. यही वजह है कि शहर से गांव तक लोग छठ की तैयारी में लोग जुट गए हैं. गांव से शहर तक सभी लोग घर के आसपास की सफाई करने के साथ ही छठ घाटों की सफाई का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है ताकि छठ व्रतियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो. इस महापर्व को लेकर ताल, पोखरों के साथ ही नदियों के तटों पर साफ-सफाई का कार्य जोर-शोर से चल रहा है. इसके साथ ही छठ व्रत रखने वाली महिलाएं व उनके परिवार के लाग घाटों पर पहुंच कर घाट बनाने में जुटे हुए हैं. सोमवार को नदियों, ताल-पोखरा के किनारे घाट बनाने के लिए लोग जुटे नजर आए. इसके साथ ही शहर के विभिन्न चौक-चोराहों पर छठ पूजा में इस्तेमाल होने वाले वाली पूजा-सामग्री की दुकानें सजने लगी है. छठ पूजा शुरू होने में अब महज दो दिन रह गए है. यह पर्व स्वच्छता का प्रतीक है. सभी लोग घर की सफाई के साथ ही घर के आस-पास स्थानों को भी साफ करते हैं. इसके साथ ही छठ घाट तक जाने वाले रास्ते की भी सफाई करते हैं. इस बार 05 नवम्बर को नहाय-खाय छठ पर्व शुरू हो रहा है. इस पर्व में सूप और नारियल के साथ ही कई तरह के फल और पूजन सामग्री की आवश्यकता होती है. इस लिहाज से शहर में नारियल सहित अन्य फल की दुकानें सजने लगी हैं. इस बीच दीपावली को लेकर धीमा पड़ा नगर निगम का घाट सफाई अभियान फिर तेज हो गया है. महापौर विभा कुमारी ने समय से पहले घाटों की सफाई का काम पूरा करने का निर्देश दिया है. इस बीच घाटों की पूजा समितियों की ओर से भी अपने स्तर से साफ-सफाई का कार्य चलाया जा रहा है. फोटो-1 पूर्णिया 7- छठ घाट का निरीक्षण करती महापौर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है