सात दिसंबर को जदयू के जिलास्तरीय सम्मेलन की तैयारी जोरों पर

सात दिसंबर

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 6:20 PM

केनगर. आगामी 7 दिसंबर को जनता दल यूनाइटेड के जिलास्तरीय कार्यकर्ता का सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर मंगलवार को केनगर प्रखंड के जगनी पंचायत के वार्ड संख्या 7 स्थित जयकृष्णपुर गाव निवासी प्रखंड प्रमुख सरिता सरोज तथा जदयू के पंचायत अध्यक्ष नवीन कुमार मंडल के परिसर में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष सह पंचायत प्रभारी सुबोध मेहता ने की. सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पंचायत प्रभारी,सेक्टर प्रभारी को भी प्रतिनियुक्त किया गया. बैठक में जदयू के जिला महासचिव सह विशेष प्रभारी सुनील मेहता ने कहा की आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर 7 दिसम्बर को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व सांसद संजय झा जिला स्कूल मैदान में सम्मेलन को संबोधित करेंगे. बैठक में जदयू के प्रखंड उपाध्यक्ष कदम लाल मेहता, जदयू नेता सुरेन्द्र चौधरी, बूथ अध्यक्ष जयप्रकाश रजक, मुन्ना कुमार साह, अरुण कुमार मेहता, जयप्रकाश मंडल, बूथ सचिव रामानंद मेहता, शिव नारायण मेहता आदि उपस्थित थे. फोटो. 3 पूर्णिया 11- बैठक में उपस्थित जदयू कार्यकर्ता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version