रुपौली. पूर्णिया जिले के प्रखंड रुपौली की ऐतिहासिक धरती ग्राम टीका पट्टी के उच्च विद्यालय मैदान में स्वर्ण जयंती के शुभ अवसर पर महावीर टीम एवं समस्त ग्रामीण के द्वारा 21 दिसंबर से 25 दिसंबर तक महिला एवं पुरुष फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारी जोरों पर है. इसमें बिहार के अलावा दूसरे राज्य से आठ टीम महिला एवं पुरुष टीम का महा मुकाबला होना है. इसकी तैयारी में अध्यक्ष अरविंद कुमार साह, सचिव सुनील कुमार सुमन एवं महावीर टीम के सभी सदस्य तैयारी में दिन-रात एक कर जुटे हुए हैं. फोटो. 20 पूर्णिया 14- तैयारी में जुटे सदस्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है