एमबीबीएस की परीक्षा को लेकर जीएमसीएच में तैयारियां शुरू
एमबीबीएस
पूर्णिया. एमबीबीएस की परीक्षा को लेकर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में परीक्षा केंद्र बनाए जाने को लेकर जीएमसीएच कॉलेज प्रशासन ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं. जानकारी के अनुसार, विश्वविद्यालय द्वारा मेडिकल के 270 स्टूडेंट्स की परीक्षा के लिए जीएमसीएच को परीक्षा केंद्र बनाया गया है . जबकि 300 स्टूडेंट्स के लिए राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. भागलपुर मेडिकल कॉलेज के 120 , सहरसा के एक निजी मेडिकल कॉलेज के 150 स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा केंद्र जीएमसीएच होगा. जीएमसीएच पूर्णिया, मधेपुरा एवं सहरसा के अन्य निजी मेडिकल कॉलेज प्रत्येक के 100 यानी कुल 300 स्टूडेंट्स के लिए राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में व्यवस्था की गयी है. यह परीक्षा आगामी 16 अगस्त से शुरू होगी तथा 24 अगस्त को समाप्त हो जायेगी. सभी परीक्षा प्रथम पाली में ही 11 बजे से 02 बजे तक ली जायेगी. जबकि प्रायोगिक परीक्षा 27 अगस्त से लेकर 06 सितम्बर तक चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है