जिले के सभी अल्ट्रासाउंड सेंटरों का डेटाबेस करें तैयार : डीएम

वर्तमान में जिले में 121 अल्ट्रासाउंड सेंटर पंजीकृत

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 8:23 PM
an image

पूर्णिया

जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित प्रज्ञान सभागार में स्वास्थ्य विभाग के पीसी-पीएनडीटी एक्ट अंतर्गत गठित जिला सलाहकार समिति की बैठक हुई. बैठक में बताया गया कि वर्तमान में जिले में 121 अल्ट्रासाउंड सेंटर कार्य करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पंजीकृत किया गया है. डीएम ने कहा कि जिले में कार्यरत सभी अल्ट्रासाउंड सेंटरों का डेटा बेस तैयार किया जाये, जिसमें इस बात का उल्लेख सुनिश्चित हो कि संबंधित अल्ट्रासाउंड सेंटर का पहला रजिस्ट्रेशन कब हुआ है, उसका रिन्यूवल कब हुआ है और उसका अगला रिन्यूवल कब होगा.

बिना रजिस्ट्रेशन संचालन करने पर होगी कार्रवाई

सलाहकार समिति ने कुल 10 एजेंडों पर चर्चा की. इस दौरान बिना रजिस्ट्रेशन या समयावधि समाप्ति के उपरांत बिना नवीकरण कराये हुए संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटरों के विरुद्ध डीएम ने सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

पुरानी मशीन बदलने की होगी समीक्षा

समिति ने छह महीने में अल्ट्रासाउंड मशीन बदलने वाले अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर भी नजर रखने का निर्णय लिया, ताकि पता लगाया जा सके कि कहीं किसी गलत मंशा से तो वे इतनी जल्दी मशीन को बदल नहीं रहे हैं. जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि जो अल्ट्रासाउंड सेंटर मशीन को बदलते हैं, उस मशीन बनाने वाली कंपनी से पत्राचार कर सुनिश्चित करें कि पुराने अल्ट्रासाउंड मशीन को संबंधित संस्था द्वारा स्वयं ही खरीदना सुनिश्चित किया जाये, जिससे कि उस मशीन का उपयोग गलत मंशा के लिए नहीं किया जा सके. डीएम द्वारा पुरानी मशीनों को कंपनी द्वारा वापस खरीदने की स्थिति को सत्यापित करने का निर्देश डीपीएम जिला स्वास्थ्य समिति पूर्णिया को दिया .

अधिकतम दो अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर कार्य करेंगे रेडियोलॉजिस्ट

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिले में पंजीकृत अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर जिस रेडियोलॉजिस्ट द्वारा कार्य किया जाता है, उनके द्वारा अधिकतम दो अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर कार्य करना सुनिश्चित किया जाये.

फोटो. 13 पूर्णिया 53- बैठक में निर्देश देते डीएम.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version