11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरस्वती पूजा को लेकर प्रतिमाओं का भाव हुआ दूना

प्रखंड क्षेत्र के हृदयनगर, खुटहरी चौक, राजहाट, स्टेशन रोड, चीनी मिल रोड आदि जगहों पर मूर्ति कलाकार मां सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हैं.

बनमनखी. प्रखंड क्षेत्र के हृदयनगर, खुटहरी चौक, राजहाट, स्टेशन रोड, चीनी मिल रोड आदि जगहों पर मूर्ति कलाकार मां सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. हृदयनगर निवासी मूर्तिकार रौशन पोद्दार, शंभू कुमार, विजय कुमार मां सरस्वती की प्रतिमाएं अर्से से बनाते आ रहे हैं. मूर्तिकार विजय कुमार ने बताया कि 2000 रुपये से लेकर 8000 रुपये तक की प्रतिमा बनायी गयी है. मूर्तिकार ने बताया कि मंहगाई बढ़ गयी है. मूर्ति में लगाने वाले सारी सामग्री से लेकर मूर्ति को सजाने की कीमत आसमान छू रही है. यही कारण है कि पिछले वर्ष जो मूर्ति 1000 रुपये में देते थे, इस वर्ष 2000 हजार रुपये में दे रहे हैं. हमने 300 के आसपास मूर्ति बनाई है. बताया कि मां सरस्वती की प्रतिमा दो माह पूर्व से ही शुरू करते हैं ताकि तय समय में मूर्ति का निर्माण कार्य पूरा हो जाये. फोटो परिचय:- 20 पूर्णिया 21- मां सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम रूप देते मूर्तिकार.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें