एक्वा स्कूल का प्रधान सचिव ने किया निरीक्षण
प्रधान सचिव विजय लक्ष्मी शनिवार को धमदाहा पहुंची
धमदाहा. बिहार सरकार के पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग की प्रधान सचिव विजय लक्ष्मी शनिवार को धमदाहा पहुंची. यहां जलजीविका के तहत संचालित एक्वा स्कूल का निरीक्षण किया. कोसी बेसिन विकास परियोजना के तहत किसानों के प्रशिक्षण की व्यवस्था देखी. मौके पर उपस्थित प्रिया चौधरी को 3 लाख का चेक प्रदान किया. इस दौरान प्रधान सचिव ने बताया कि बिहार कोसी बेसिन विकास परियोजना के तहत किसानो एवं उनके प्रशिक्षण के लिए एक्वा स्कूल की स्थापना कोसी के पांच जिले में करायी गयी थी. इसी के तहत धमदाहा का यह स्कूल जिले के किसानों को प्रशिक्षण, तकनीकी सलाह, खेती की सारी नयी तकनीक से अवगत करा रहा है. पूर्णिया में अबतक 1500 किसानों एवं कोसी में लगभग 5200 किसानो को प्रशिक्षण सहित इनपुट सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग की प्रधान सचिव विजय लक्ष्मी ने बताया कि मत्स्यिकी एवं समेकित खेती और फसल चक्र को जलवायु के परिवर्तन के बावजूद कैसे गति दी जाये, तालाब प्रबंधन, बांध तालाब के खाली क्षेत्र का समुचित उपयोग कर किसान कैसे लाभन्वित हों ,इन सभी बातों का समायोजन प्रशिक्षण मे किया जा रहा है. असीम सम्भावनाओं के साथ जलजीविका किसानों, मछुआरों, कृषि व्यवस्था, ग्रामीण परिवेश के सीमित संसाधन के युवाओं, महिला उद्यमी को बढावा देने के लिए प्रयासरत है. कार्यक्रम का संचालन सुजीत कुमार झा, राजीव , निधि,अंजना, रविश,दीपक, राज , अविनास,सुप्रभात एवं प्रोड्यूसर कंपनी के निदेशकों एवं सभी जलजीविका के सहयोगी, नीलकंठ मिश्रा के मार्गदर्शन से सम्पन्न हुआ. फोटो. 21 पूर्णिया 28- निरीक्षण करती प्रधान सचिव विजय लक्ष्मी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है