16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डूबने से दो छात्रा की मौत मामले में प्रधानाध्यापक को किया निलंबित

मध्य विद्यालय अलीनगर 2 का मामला

पूर्णिया. जिले के कृत्यानंदनगर प्रखंड के गोकुलपुर पंचायत के वार्ड संख्या नौ अंर्तगत मध्य विद्यालय अलीनगर 2 में बीते 20 जुलाई को विद्यालय के शौचालय में ताला लगा रहने के कारण पास की बांसबाड़ी में शौच को गयी दो छात्रा की मौत सात फीट गहरे पानी भरे गड्ढे में डूबने से हो गयी थी. इस घटना को लेकर स्कूल के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर इसकी जांच करायी गयी. जांच में मामला सत्य पाया गया. इसे गंभीरता से लेते हुए उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इधर, डीपीओ स्थापना कौशल कुमार की ओर से दिये गये कार्यालय आदेश के अनुसार, जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्रांक 1893 दिनांक 7.8.2023 के द्वारा स्पष्ट निर्देश है कि विद्यालय संचालन एवं विद्यालय अवधि में शौचालय में ताला बंद नहीं रखना है. 20 जुलाई को केनगर प्रखंड के मवि अलीनगर टू में विद्यालय अवधि में शौचालय का ताला बंद रहने के कारण दो छात्रा शौच के लिए विद्यालय परिसर के बाहर चली गयी जहां पानी में डूबने से दोनों छात्रा की मौत हो गयी. स्थलीय जांच में मामला सही पाये जाने पर मवि अलीनगर टू के प्रधानाध्यापक चन्दशेखर ठाकुर को विद्यालय संचालन में लापरवाही, स्वेच्छाचारिता, कर्तव्य के प्रति उदासीनता एवं उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है. निलंबन अवधि निलंबित एचएम का मुख्यालय बीइओ कार्यालय बैसा निर्धारित किया गया है. गौरतलब है कि घटना में मृतक छात्राएं सोनाक्षी कुमारी (8) तथा अंकिता कुमारी (9) आपस में चचेरी बहन थी. मृतक छात्रा सोनाक्षी कुमारी गोकुलपुर पंचायत वार्ड संख्या नौ अलीनगर गांव निवासी बबलू साह की पुत्री तथा अंकिता इसी गांव के चंदन साह की पुत्री थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें