भयमुक्त चुनाव कराना प्राथमिकता : डीएम
उप चुनाव को ले दी आयोग के निर्देशों की जानकारी
पूर्णिया. आगामी 10 जुलाई को रुपौली विधानसभा उप चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने स्टैंडिंग कमिटी की एक बैठक की. गुरुवार को समाहरणालय स्थित प्रज्ञान सभागार में आयोजित उक्त बैठक में सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक के अलावा मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनीतिक दल के अध्यक्ष एवं सचिव तथ अभ्यर्थिगण एवं कोषांगों के नोडल पदाधिकारीगण एवं वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं सहभागितापूर्ण वातावरण में रुपौली विधानसभा उपचुनाव सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इस दौरान उन्होंने आदर्श आचार संहिता पालन सहित सम्पत्ति विरूपण अधिनियम तथा वाहनों के उपयोग के संबंध में निर्वाचन आयोग के निदेशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा.
उप चुनाव को ले दी आयोग के निर्देशों की जानकारीबैठक में रुपौली विधानसभा उप चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों एवं राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों के बारे में जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया की डिस्पैच सेंटर तथा मतगणना केंद्र पूर्णिया कॉलेज, पूर्णिया को बनाया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि इस बार बिहार विधानसभा उप निर्वाचन में पीसीसीपी की व्यवस्था नहीं रहेगी. ईवीएम एवं अन्य महत्वपूर्ण सामग्री पीठासीन पदाधिकारी को हस्तगत कराया जाएगा. 85 वर्ष से ऊपर एवं दिव्यांगजन मतदाताओं को होम वोटिंग के लिए व्यवस्था की गई है.
40 (चालीस) लाख तक की राशि खर्च कर सकेंगे उम्मीदवार
रुपौली विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या- 3,13,645
पुरुष मतदाताओं की संख्या- 1,61,704
महिला मतदाताओं की संख्या- 1,51,925 तृतीय लिंग की संख्या- 16 सर्विस वोटरों की संख्या- 242 कुल मतदान केंद्रों की संख्या- 321 मतदान केंद्र भवन (लोकेशन) की संख्या- 162 फोटो. 27 पूर्णिया 49- बैठक को संबोधित करते सामान्य प्रेक्षक एवं डीएमडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है