पूर्णिया. प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन पूर्णिया की आम बैठक मरंगा स्थित वीवीआइटी में आगामी 15 दिसम्बर रविवार को आहूत की गई है. इस बैठक में निजी स्कूलों की तकनीकी पहलुओं के अलावा प्राइवेट स्कूलों के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही नियमावली पर चर्चा होगी और इसके समाधान केलिए शिक्षा विभाग पर दबाव बनाए जाने केलिए विचार विमर्श किया जाएगा.. इस बैठक में पूर्णिया के मुख्यालय समेत सभी प्रखंडों के प्राइवेट स्कूल्स भाग लेंगे. जिला प्रवक्ता राजेश कुमार झा ने बताया कि बैठक की फाइनल तैयारी को लेकर वृहस्पतिवार की देर शाम वीवीआइटी कैम्पस में ही कार्यकारिणी समिति की बैठक चली. बैठक में मुख्य बिंदु और मुद्दे को लेकर कार्यकारी अध्यक्ष मनोरंजन कुमार सिंह ने अपनी बातों को बारीकी से रखा और इससे जिलाध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर अजय सिन्हा को भी अवगत कराया. इधर, एसोसिएशन के सचिव निकेश गिलगाल ने बताया कि अभी तक 200 से अधिक प्राइवेट स्कूल गूगल फॉर्म भर चुके हैं जबकि ऑफलाइन से भी लगभग 200 स्कूल फॉर्म भर रहे हैं . तैयारी को लेकर गुरुवार को हुई बैठक में संयोजक उदय शंकर प्रसाद सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष मनोरंजन कुमार सिंह, लालचंद भगत,,जॉस डेनियल, जिला सचिव निकेश गिलगाल, जिला प्रवक्ता सह कोषाध्यक्ष राजेश कुमार झा, जिला उपाध्यक्ष ऋतुराज आनंद, अमरनाथ मिश्रा, महासचिव जितेंद्र साह, संयुक्त सचिव विनीत सिंह, सह कोषाध्यक्ष बबलू झा एवं भारत कुमार साह मुख्य रुप से शामिल हुए. फोटो- 13 पूर्णिया 3-बैठक में उपस्थित प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सदस्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है