पूर्णिया. पूर्णिया विवि में अगले कुलपति की नियुक्ति के लिए राजभवन ने प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक एकेडमिशियंस से 28 जून तक आवेदन मांगे गये हैं. इसमें प्रोफेसर के पद पर 10 साल का अनुभव, शोध और अधिकतम 67 वर्ष आयु निर्धारित की गयी है. नये कुलपति की नियुक्ति तीन साल के लिए होगी. सर्च कमेटी पैनल के माध्यम से कुलपति का चयन किया जायेगा. गौरतलब है कि वर्तमान कुलपति प्रो. राजनाथ यादव का कार्यकाल निकट भविष्य में पूर्ण होगा. इसे देखते हुए राजभवन ने पहले ही कुलपति के अधिकार सीमित कर दिये हैं. विशेष परिस्थिति में राजभवन की अनुमति लेकर नीतिगत कुछ कार्य किये जा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है