Loading election data...

जलजमाव के स्थायी समाधान के लिए स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम की प्रक्रिया आरंभ : महापौर

महापौर ने किया सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 6:23 PM

वार्ड नंबर 16, 17 एवं 18 में महापौर ने किया सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास पूर्णिया. नगर निगम नगर निधि योजना मद से बुधवार को महापौर विभा कुमारी ने वार्ड नंबर 16, 17 एवं 18 अंतर्गत रंगभूमि चौक से पूर्णिया कॉलेज गांधी द्वार, लॉ कॉलेज होते हुए मध्य विद्यालय ग्वाल टोला तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इसकी प्राक्कलित राशि 1,06,77,852 रूपये लागत है. उद्घाटन के मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए महापौर विभा कुमारी ने कहा कि इसके निर्माण से अब आम जनों को आवगमन में सहूलियत महसूस होगी. सड़क और नाला इस शहर की जरूरत है. हमारी कोशिश है कि शहर में जरूरत के अनुसार और गुणवत्ता के साथ सड़क का निर्माण हो. आप सबों से आग्रह है कि जब भी नाला या सड़क का निर्माण हो आप की भी जिम्मेवारी बनती है कि निर्माण कार्य की निगरानी करें, ताकि गुणवत्तापूर्ण निर्माण हो सके. कोई गड़बड़ी दिखे तो हमें भी बताएं, जरूर कार्रवाई होगी. बारिश का मौसम है, मैं जानती हूं कि जलजमाव की समस्या कई जगह पैदा होने लगी है. इस समस्या के तत्काल समाधान के लिए अभी बोर्ड की बैठक हुई है, आप सबों को कम से कम परेशानी हो इसका ख्याल रखा जाएगा. इस समस्या का स्थायी समाधान स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम ही है जिसकी प्रक्रिया आरंभ हो गई है. आपको हो रही असुविधा के लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं. मेरी कोशिश रही है कि नगर निगम से आप शहरवासियों को अधिक से अधिक सुविधा मिल सके. इसमें बहुत सारा काम भी हुआ जो आपके आंखों के सामने है. निगम में विकास कार्य पारदर्शिता के साथ हो रहा है, किसी वार्ड के साथ भेदभाव नहीं हो रहा है. इस मौके पर मुख्य रूप से समाजसेवी जितेंद्र यादव, उप महापौर पल्लवी गुप्ता, वार्ड पार्षद अमित कुमार सोनी, स्वपन घोष, कृष्ण कुमार पासवान, पार्षद प्रतिनिधि मो0 शकील, बहादुर यादव, रहीम अंसारी, कुणाल किशोर, आशीष पोद्दार, चंदन भगत, मो. वसीम, अरविंद साह भोला, मुरारी झा, सिकंदर यादव, सुबोध यादव, प्रमोद यादव, रवि रंजन, राजमुनि देवी, ऋषिकांत झा, विभाष झा, मिथिलेश यादव, योगेंद्र यादव, हरिनंदन यादव, राजकिशोर यादव, शंकर झा, सुशील यादव, आलोक सिंह, अमित यादव, मनोज यादव, कन्हैया झा, सुशील जी, विभाष चंद्र झा, अरुण कुमार यादव, अनीता देवी, खुशबू कुमारी, पिंकी देवी, बुलबुल कुमारी, सोहन राय, पंकज यादव, प्रसून झा, दिलीप चौधरी, अशोक कुमार ठाकुर, मनोज भारद्वाज, संजीव झा, मनोज सिंह, चंचल जी, ध्रुव सिंह, सुशील सिंह, प्रमोद ठाकुर, योगेंद्र प्रसाद सिंह, ऋषिकांत झा, राजीव कुमार रंजन आदि मौजूद थे. फोटो. 4 पूर्णिया 16- सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास करती महापौर विभा कुमारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version