कोटा शहर में फंसे बिहारी छात्रों को घर वापस लाने की मांग
पूर्णिया : बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी सह राजद के वरिष्ठ नेता प्रो .आलोक कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री से राजस्थान के कोटा शहर में फंसे बिहारी छात्रों को अविलंब अपने घर वापस लाने की मांग की है. प्रो. कुमार ने आरोप लगाया है कि एक तरफ भाजपा शासित राज्य लॉक डाउन में भी […]
पूर्णिया : बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी सह राजद के वरिष्ठ नेता प्रो .आलोक कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री से राजस्थान के कोटा शहर में फंसे बिहारी छात्रों को अविलंब अपने घर वापस लाने की मांग की है. प्रो. कुमार ने आरोप लगाया है कि एक तरफ भाजपा शासित राज्य लॉक डाउन में भी अपने मजदूरों एवं छात्रों को बसें भेजकर सरकारी खर्चों से वापस बुलाकर क्वारंटीन कर अपने-अपने घरों में वापसी की सुविधा प्रदान की है वहीं बिहार सरकार बाहर फंसे छात्रों एवं मजदूरों की अनदेखी कर रही है.
उन्होंने कहा है कि लॉक डॉउन की स्थिति में ही गुजराती 1800 श्रद्धालु जो हरिद्वार में फंसे थे उन्हें 27 मार्च को विशेष डीलक्स बसों से गुजरात वापस मंगाया गया. गुजरात एवं महाराष्ट्र सहित देश के अन्य हिस्सों में बिहारी मजदूरों को भूख एवं घर परिवार की चिंता सता रही है. प्रो. आलोक कुमार ने कहा है कि राज्य सरकार से कोटा में फंसे छात्रों को जिन्हें राजस्थान के गहलोत सरकार ने घर वापस जाने की अनुमति प्रदान कर दी है तो इस स्थिति में बिहार के छात्रों को घर वापस लाने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा है कि यूपी की योगी सरकार ने अपने छात्रों को घर बुला लिया है और इस दृष्टि से भी बिहारी छात्रों को अब लाना आवश्यक हो गया है.