पूर्णिया पूर्व. गुलाब चंद्र साह सर्वोदय इंटर महाविद्यालय रानीपतरा के नए प्रभारी प्राचार्य प्रो मिथिलेश कुमार सिंह बनाये गये हैं. उक्त आशय की जानकारी कॉलेज के अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ने पत्र जारी कर दी है. कॉलेज के अध्यक्ष ने बताया कि बीते 03 जनवरी को शासी निकाय/प्रबंध समिति की बैठक में लिए निर्णय के आधार पर प्रो विभा कुमारी को प्रभारी प्राचार्य के पद से विमुक्त किया गया है .पूर्व की भांति शिक्षक पद पर बने रहेंगी. वहीं बैठक में निर्णय लिया गया कि मैथिली विभाग के प्रो मिथिलेश कुमार सिंह को महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य के पद पर 4 जनवरी से नियुक्त किया जाये. महाविद्यालय के सभी कार्यों को संपादित करेंगे. वही पदभार ग्रहण करते हुए महाविद्यालय के नए प्रभारी प्राचार्य प्रो मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि महाविद्यालय के शासी निकाय प्रबंध समिति ने जो भार मुझे सौंपा है, मैं उसपर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा. महाविद्यालय में पठन-पाठन सुचारू रूप से चले तथा सभी कालेज कर्मियों को उचित सम्मान और सभी सुविधाएं मुहैया कराना मेरा प्रथम प्राथमिकता होगी. फोटो कैप्शन : 6 पूर्णिया 11- प्रो मिथिलेश कुमार सिंह फ़ाइल फोटो
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है