– डीएम ने पदाधिकारियों की टीम के साथ साढ़े तीन घंटे तक किया मुआयना प्रतिनिधि हरदा. केनगर प्रखंड के मजरा पंचायत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का कार्यक्रम लगभग तय हो गया है. पूर्णिया में इस यात्रा की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुप्रसिद्ध माता कामाख्या देवी मंदिर में दर्शन से करेंगे. इसे लेकर प्रशासन ने माता कामाख्या देवी मंदिर के इर्दगिर्द तैयारियों पर अपना ध्यान केंद्रित कर दिया है. इसे लेकर शनिवार को जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने पदाधिकारियों की टीम के साथ लगभग साढ़े तीन घंटे तक आवश्यक तैयारी के निर्देश दिये और अबतक हुए कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान डीडीसी चंद्रिमा अत्री , सदर एसडीएम पार्थ गुप्ता, केनगर बीडीओ आशीष कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक,डीपीओ कौशल कुमार, बीपीएम अभिआनंद आदि पदाधिकारी मौजूद थे. हवाई मार्ग से मजरा पहुंचेंगे सीएम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हवाई मार्ग से मजरा के कामाख्या मंदिर क्षेत्र पहुंचेंगे. इसे लेकर मंदिर से दक्षिण बैजनाथपुर नहर के बगल में हेलीपैड बनाया गया है. शनिवार को जिलाधिकारी कुंदन कुमार करीब 12 बजे मजरा पहुंचे और सबसे पहले हेलीपैड स्थल का मुआयना किया. हेलीपैड पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री तालाब होकर गुजरेंगे. इसे लेकर तालाब का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. तालाब में बतख पालन की शुरुआत में चर्चा रही. हालांकि मछली पालन को बढ़ावा देना निर्धारित है. कन्या मवि में पुस्तकालय भवन का निरीक्षण जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कन्या मवि में पुस्तकालय भवन का निरीक्षण किया. पुस्तकालय भवन को और बेहतर करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये. कामाख्या मंदिर में टूरिस्ट भवन पर प्रशासन का फोकस है. डीएम ने खासतौर पर इस भवन का मुआयना किया. इस दौरान डीएम ने मां कामाख्या को नमन भी किया. जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कामाख्या उवि के खेल ग्राउंड का अवलोकन किया. इसी खेल ग्राउंड में सभास्थल होने को लेकर आवश्यक विचार-विमर्श मौजूद पदाधिकारियों से किया. जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने स्ट्रीट लाइट समेत कई तैयारियों पर निर्देश दिये हैं. इनमें नहर में बने पुल,रोड निर्माण, बिजली तार पोल दुरुस्त, विभिन्न भवनों और परिसरों के रंगरोगन आदि शामिल हैं. फोटो. 4 पूर्णिया 30- तैयारी का जायजा लेते डीएम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है