पूर्णिया. भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय पूर्णिया में प्राचार्य डॉ डीके महतो की अध्यक्षता में तथा राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के प्रभारी डॉ आरके साह, सहायक प्रभारी डॉ. शुभ लक्ष्मी, डॉ बाल कृष्ण के तत्वावधान में वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. डी. के. महतो ने वीर बालकों की शौर्यगाथा और उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवा पीढ़ी को अपने सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर से जोड़ते हैं. प्राचार्य ने गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों के सर्वोच्च बलिदान, न्याय धार्मिकता ओर अटूट साहस के विरासत के बारे मे बताया. इस अवसर पर पेंटिंग, भाषण, कहानी सुनाना और कविता पाठ जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. इसमें रोमा कुमारी, कृष्ण कुमार, रितिक राज, पारस, पुष्पा रानी, हीना सलमा, मोनाहर कुमार, कुणाल, आभिषेक, सुजीत कुमार, हर्ष आदि छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. मंच का संचालन प्रथम वर्ष के छात्र देवऋषी ने किया. इस अवसर पर महाविद्यालय के वैज्ञानिकों में डॉ. सुमन कल्याणी, डॉ. मणि भूषण ठाकुर, डॉ. रवि रंजन, डॉ. अनुपम कुमारी, डॉ. रुबी साहा, डॉ मीनू मोहन, डॉ. जय प्रकाश प्रसाद, डॉ. पंकज कुमार मण्डल, डॉ. नुदरत संजीदा अख्तर, डॉ. माचा उदय कुमार, मो. जाकिर हुसैन, अमरेंद्र कुमार आदि भी उपस्थित थे. फोटो. 27 पूर्णिया 3-दिवस विशेष पर कार्यक्रम में उपस्थित कृषि कॉलेंज के छात्र-छात्रा एवं अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है